Manish Sisodia Excise Policy Scam Live: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा, 4 मार्च तक CBI की कस्टडी में रहेंगे डिप्टी सीएम
Manish Sisodia: करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई रिमांड को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Manish Sisodia Live Updates: सीबीआई ने आज यानी सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। रविवार को दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से करीब 8 घंटे की पूछताछ की थी।
डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे, जहां पहुंचकर उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाए।
सीबीआई की टीम सिसोदिया को लेकर अदालत से बाहर निकली
राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। इस फैसले के बाद डिप्टी सीएम को लेकर सीबीआई कोर्ट से बाहर आ गई है।
कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा
मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 4 मार्च तक रिमांड पर भेजा दिया है। राउझ एवेन्यू कोर्ट में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जज ने फैसला सुना दिया है। मनीष सिसोदिया अब 5 दिन तक सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे।
किसी भी वक्त आ सकता है फैसला
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद रिमांड के मामले में कोर्ट किसी कुछ ही देर में फैसला सुनाएगा। सिसोदिया की रिमांड को पर जज किसी भी वक्त अपना निर्णय सुना सकते हैं।
मनीष सिसोदिया की रिमांड को लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों ने दी दलीलें, फैसला सुरक्षित
मनीष सिसोदिया की रिमांड को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पुरी हो गई है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जज कुछ ही देर में फैसला सुनाएंगे। थोड़ी देर में साफ हो जाएगा की सिसोदिया को 5 दिन की रिमांड पर भेजा जाएगा या नहीं।
सिसोदिया के वकील ने पूछा कि एलजी ने क्यों दी नीति को मंजूरी
सिसोदिया के वकील माथुर ने कहा कि अगर मान लिया जाये मनीष ने नीति में साजिश की तो दिल्ली के विशेष राज्य के दर्जे के तहत एलजी ने इसे मंजूरी क्यों दी। माथुर ने कहा कि एजेंसी सिर्फ नीति के लागू होने की जांच कर रही है। माथुर ने कहा कि 5 से 12 प्रतिशत मुनाफा का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन वो नोट का हिस्सा मात्र था, जो एलजी को भेजा गया था।
मनीष सिसोदिया की रिमांड को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी
मामले को लेकर कोर्ट में सीबीआई के वकील ने कहा कि मनीष सही जवाब नहीं दे रहे है, लेकिन ये रिमांड की मांग करने का आधार नहीं है। साथ ही एजेंसी ने कहा कि मनीष जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और तथ्यों को छिपा रहे हैं। इसके बाद सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने कहा कि एलजी ने नीति को मंजूरी दी, लेकिन एजेंसी इसे नहीं देख रही है। एलजी ने इस पर राय भी दी थी और विशेषज्ञों से भी पूछा था।
सिसोदिया के वकील ने दी दलील- सीबीआई के पास नहीं है रिमांड की मांग का आधार
सिसोदिया की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दयन कृष्णन ने कहा कि मनीष वित्त मंत्री हैं। आबकारी नीति के मामले को नौकरशाहों ने देखा, इसमे मनीष का रोल नहीं है। जहां तक रिमांड की बात है तो एजेंसी के पास रिमांड की मांग करने का आधार नहीं है।
मनीष सिसोदिया की रिमांड को लेकर कोर्ट ने सीबीआई से पूछा- क्यों चाहिए रिमांड?
राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई के वकील से पूछा गया कि मनीष सिसोदिया की रिमांड क्यों चाहिए। इसके जवाब में सीबीआई के वकील ने कहा कि आगे की जांच के लिए रिमांड चाहिए।
राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी, सीबीआई ने मांगी 5 दिन की रिमांड
शराब घोटाले को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कोर्ट में पेश कर दिया है। सीबाआई ने 5 दिन की रिमांड की मांग की है।
सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची
सीबीआई की टीम दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची है। सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया की 14 दिन की रिमांड मांग सकती है।
#WATCH | CBI brought Delhi Deputy CM Manish Sisodia to Rouse Avenue Court. pic.twitter.com/tozetCE9My
— ANI (@ANI) February 27, 2023
सिसोदिया की वकील ने कहा- नहीं है कोई सबूत
मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी चल रही है। मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा है कि मनीष के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। वहीं, सीबीआई की ओर से कहा गया है कि सिसोदिया से अभी पूछताछ बाकी है।
Delhi excise case: Arrested minister Manish Sisodias counsel tells court there is no evidence against him
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2023
दिल्ली में इमरजेंसी जैसी स्थिति- AAP
आम आदमी पार्टी ने दफ्तर में पुलिस के घुसने पर कहा कि दिल्ली में इमरजेंसी जैसी स्थिति है। आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए पीएम मोदी की पुलिस जबरन आप कार्यालय में घुसी है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी दुनिया की सबसे छोटी पार्टी से इतना डरती है?
EMERGENCY LIKE SITUATION IN DELHI ‼️
PM Modis Police forcibly enter the AAP office to arrest AAP volunteers!
The worlds biggest party is so afraid of the worlds smallest party? pic.twitter.com/gN4AIPRoWV
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
AAP दफ्तर के भीतर घुसी पुलिस
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के भीतर दिल्ली पुलिस घुस गई है। जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Dy. CM @msisodia जी की फ़र्ज़ी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी का BJP कार्यालय पर प्रदर्शन । LIVE https://t.co/0sLiGez8mA
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
बीजेपी दफ्तर के बाहर AAP का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाहर भी आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है।
झूठे केस में @msisodia की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ Rajkot में @AAPGujarat के कार्यकर्ताओं का BJP मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन।
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
मोदी की तानाशाह पुलिस ने गुजरात में भी AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/LtZdNT4BPW
पुलिस की AAP कार्यकर्ताओं को चेतावनी
दिल्ली में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र हो गया है। पुलिस के साथ उनकी धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं का हिरासत में लेने की चेतावनी दी है। साथ ही प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का लाउडस्पीकर पुलिस ने बंद करा दिया है।
प्रदर्शकारियों और पुलिस में धक्कामुक्की
दिल्ली में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई है।
दिल्ली समेत कई राज्यों में AAP का प्रदर्शन
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन तेज कर दिया है। वहीं, भाजपा मुख्यालय जाने की कोशिश कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बल पूर्वक पीछे किया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया की 2 बजे बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन शुरू
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ असम और भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं, दिल्ली में पार्टी कार्यालय के अंदर ही नेता प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री @msisodia जी की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ भोपाल में @AAPMPOfficial का जोरदार प्रदर्शन। 💥
जब-जब ज़ुल्मी ज़ुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से,
चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से। pic.twitter.com/fwN7n52bgW
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
रोक के बावजूद पार्टी दफ्तर पहुंच रहे AAP कार्यकर्ता
रोक के बावजूद AAP कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंच रहे। "जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे", के नारे लगाते हुए आप कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पहुंचने लगे है। पार्टी दफ्तर पहुंचे आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी के नेताओं और विधायकों के घर पर पुलिस लगा दी गई है, जो उन्हें पार्टी मुख्यालय नही आने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग भाजपा मुख्यालय जाएंगे, आज कोई ताकत हमें नही रोक सकेगी।
सिसोदिया की गिरफ्तारी को हेमंत सोरेन ने बताया शर्मनाक
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी निराशाजनक और निराशाजनक है। यह लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकारों की आवाजों पर हमला करने और उन्हें दबाने का एक और बेशर्म प्रयास है, जो विशेष रूप से हाशिये के लोगों और उनके मुद्दों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
The arrest of Delhi Deputy Chief Minister Shri @msisodia’ is disappointing & disheartening. This is yet another brazen attempt to attack and suppress voices of democratically elected state governments which are working hard for people especially the marginalised and their issues.
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 27, 2023
AAP कार्यकर्ताओं को पार्टी दफ्तर जाने पर लगाई गई रोक
आम आदमी पार्टी कार्यालय जाने वाला मार्ग बंद किया गया। साथ ही AAP के कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय जाने देने पर भी रोक लगा दी गई। वहीं, आम आदमी पार्टी के लोगों को भाजपा मुख्यालय जाने से रोकने के लिए पुलिस ने आईटीओ के पास डीडीयू मार्ग पर बैरिकेड लगाकर रोड को बंद किया।
केजरीवाल की बात को मनोज तिवारी ने बताया मन गढ़त
सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसी फेक न्यूज़ आपने आईबी को ले कर गुजरात में भी फैलायी थी। अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते है वो सब मनगढ़ंत होता है। क़ानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जाँच की आँच जल्द आगे भी बड़ेगी, ये ही आपका भी डर है ना।
ऐसी फेक न्यूज़ आपने आईबी को ले कर गुजरात में भी फैलायी थी.. अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते है वो सब मनगढ़ंत होता है .. क़ानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जाँच की आँच जल्द आगे भी बड़ेगी, ये ही आपका भी डर है ना https://t.co/5wfpU1nEu2
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) February 27, 2023
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर राजधानी
मनीष सिसोदिया की रविवार को हुई गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी अलर्ट पर है। CBI मुख्यालय और AAP-BJP दफ्तर के बाहर सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है। मेडिकल टेस्ट के बाद सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
MCD के लीडर ऑफ हाउस को हाउस अरेस्ट किया गया- AAP
आम आदमी पार्टी ने कहा कि मोदी की पुलिस ने दिल्ली की जनता की आवाज़ को ख़ामोश करवाने के लिए अब MCD के लीडर ऑफ हाउस मुकेश कुमार गोयल को हाउस अरेस्ट कर लिया है। कहा कि मोदी की तानशाही जारी है।
मोदी की तानशाही जारी है!
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
Modi की Police ने दिल्ली की जनता की आवाज़ को ख़ामोश करवाने के लिए अब MCD के Leader of House @Mukeshgoelaap जी को House Arrest कर लिया है। pic.twitter.com/kKEMVbaTyo
सिसोदिया को गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव था- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे। वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी।
I am told that most CBI officers were against Manish’s arrest. All of them have huge respect for him and there is no evidence against him. But the political pressure to arrest him was so high that they had to obey their political masters
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 27, 2023
सिसोदिया जेल में हैं, क्योंकि उन्होंने बच्चों को Engineer-Doctor बनाया- AAP का केंद्र पर हमला
दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट करके लिखा, "मनीष सिसोदिया जी Jail में है, क्योंकि उन्होंने बच्चों को Engineer-Doctor बनाया, जबकि Modi जी चाहते थे कि वो BJP के लिए दंगाई-गुंडे तैयार करें।"
.@msisodia जी Jail में है
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
क्योंकि उन्होंने बच्चों को Engineer-Doctor बनाया।
जबकि Modi जी चाहते थे कि वो BJP के लिए दंगाई-गुंडे तैयार करें। pic.twitter.com/vfhrCE5eTx
केंद्र ने पार्टी के हर अहम आदमी को सलाखों के पीछे डाला है- सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि पार्टी के लगभग 80 फीसदी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया के बाद गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी के आधा दर्जन विधायकों की गिरफ्तारी हुई है। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि संगठन का हर आदमी जो अहम है, केंद्र सरकार ने सलाखों के पीछे डाला है। 24 घंटे से अधिक गए हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि किन कारणों से नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
सिर पर बांध कफ़न वो निकले- AAP
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके लिखा, “सिर पर बांध कफ़न वो निकले, बिन सोचे परिणाम रे भैया”। AAP सांसद संजय सिंह कल से ही PM Modi की Police द्वारा Detain किए AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं में क्रांति की मशाल जलाएं रखे हुए हैं।
“सिर पर बांध कफ़न वो निकले, बिन सोचे परिणाम रे भैया”
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
AAP MP @SanjayAzadSln कल से ही PM Modi की Police द्वारा Detain किए AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं में क्रांति की मशाल जलाएं रखे हुए हैं। 🔥 pic.twitter.com/oF2URT4fml
मेडिकल टेस्ट के बाद सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा
दिल्ली की आबकारी आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को मेडिकल टेस्ट के बाद सीबीआई की राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, सीबीआई कार्यालय में सुरक्षा-व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करके कहा कि आज विरोध प्रदर्शन के जरिए आम आदमी पार्टी Black Day मनाएगी। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन।
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) February 27, 2023
आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुँचें।
AAP कार्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती
आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन से पहले कार्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। इसको AAP ने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
कल @msisodia जी को फर्जी केस में गिरफ्तार करने के बाद आज फिर PM मोदी ने AAP के Office के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
BJP को किस बात का डर है? AAP के हाथों अपने अंत का? pic.twitter.com/f2kngHZZyt