Adipurush: आदिपुरुष पर बैन लगाने की मांग, याचिका पर 30 जून को सुनवाई करेगा दिल्ली HC
हिंदू सेना की तरफ से फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के सामने उठाया गया है। हाईकोर्ट संबंधित याचिका पर 30 जून को सुनवाई करेगा। बता दें विरोध के चलते फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ रहा है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 20 Jun 2023 08:31 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। हिंदू सेना की तरफ से फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के सामने उठाया गया है। हाईकोर्ट संबंधित याचिका पर 30 जून को सुनवाई करेगा। वहीं, हिंदू सेना बुधवार को कोर्ट से इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग करेगी।
बता दें कि हिंदू सेना नामक संगठन की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया कि फिल्म आदिपुरुष में भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। हिंदू सेना की मांग है कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए।
याचिकाकर्ता ने कहा आदिपुरुष फिल्म से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। याचिका में भगवान राम, मां सीता, हनुमान जी और रावण से जुड़े आपत्तिजनक सीन को हटाने की भी मांग की है।
क्यों हो रहा 'आदिपुरुष' का विरोध?
फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी, तभी से यह फिल्म विवादों में है। देशभर में कई जगहों पर इसका विरोध हो रहा है। आदिपुरुष के विरोध की वजह फिल्म में टपोरी जैसी भाषा है। रामायण पर आधारित फिल्म में टपोरी जैसी भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। नेपाल में 'आदिपुरुष' को बैन कर दिया है, क्योंकि उसमें दिखाया गया है कि सीता (कृति सेनन) भारत की बेटी हैं, जबकि उनका जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था। फिलहाल, मनोज मुंतशिर ने फिल्म के विवादित डायलॉग्स को बदलने की घोषणा की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।