Delhi Crime : दिल्ली एयरपोर्ट से कस्टम ने जब्त की सात घड़ियां, एक की कीमत 27 करोड़
Delhi Airport दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को कस्टम विभाग ने एक यात्री को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान यात्री से सात कीमती घड़ियां व हीरा जड़ित ब्रेसलेट व एक फ़ोन बरामद हुआ है। इन घड़ियों की कीमत करीब 27 करोड़ के बीच बताई जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Thu, 06 Oct 2022 08:46 PM (IST)
नई दिल्ली [गौतम कुमार मिश्रा]। आइजीआइ एयरपोर्ट पर दुबई से लौटे गुजरात के एक आभूषण कारोबारी के पास से 28.17 करोड़ का सामान बरामद हुआ है। बरामद सामान में सबसे कीमती एक हीरे से जड़ी घड़ी है। जैकब एंड कंपनी की हीरे से जड़ी इस घड़ी की कीमत 27.09 करोड़ है। आरोपित के पास से कुल सात घड़ियां, एक ब्रेसलेट व एक आइफोन बरामद हुआ है।
#WATCH दिल्ली: कस्टम विभाग ने दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब 28 करोड़ रुपये की महंगी घड़ियां ज़ब्त की। pic.twitter.com/CLRKMB0Rii
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2022
बरामद सामान 60 किलो सोने के बराबर
बरामद घड़ियों में से किसी की कीमत 14 लाख से कम नहीं है। आरोपित से पूछताछ कर कस्टम विभाग के अधिकारी मामले की तह तक पहुंचने में जुटे हैं। यह पता किया जा रहा है कि आरोपित यह घड़ियां किसके कहने पर किसके लिए लेकर आया था। कस्टम अधिकारी ने इस बरामदगी को बड़ी बरामदगी करार देते हुए कहा कि इस उपलब्धि को इस तथ्य के साथ समझा जाना चाहिए कि जितने मूल्य का सामान बरामद हुआ है वह 60 किलो सोने की कीमत के बराबर है।
कस्टम विभाग की संयुक्त आयुक्त निशा गुप्ता ने बताया कि आरोपित यात्री 4 अक्तूबर को एमिरेट्स एयरलाइंस के विमान संख्या ईके 516 से दुबई से दिल्ली पहुंचा था। इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद वह ग्रीन चैनल पार कर टर्मिनल से निकलने की जुगत में था। इसी दौरान कस्टम की ओर से चलाए जाने वाले नियमित रैंडम चेकिंग के दौरान आरोपित को रोका गया।
Delhi Customs seizes seven expensive wristwatches worth approximately Rs 28 crores from a passenger at Indira Gandhi International Airport; Passenger arrested pic.twitter.com/hGku8d4g1b
— ANI (@ANI) October 6, 2022
जब तलाशी हुई तो आरोपित के अलग अलग बैग से सात घड़ियां बरामद हुई। ये घड़ियां रोलेक्स, जेकब एंड कंपनी और पिएगेट ब्रांड की हैं। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि जैकब एंड कंपनी महंगी घड़ियां निर्माण के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। इस ब्रांड की एक घड़ी की कीमत करीब 85 करोड़ है। दुनिया के अरबपतियों के बीच यह एक जाना पहचाना ब्रांड है।
दिल्ली में पंच सितारा होटल में कमरा कराया था बुक
कस्टम अधिकारी का कहना है कि जिस शख्स को पकड़ा गया है, वह गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला है। छानबीन में पता चला है कि दिल्ली में इसने ठहरने के लिए एक पंच सितारा होटल में कमरा बुक कराया था। कस्टम अधिकारी पूछताछ कर यह पता करने में जुटे हैं कि घड़ी की यह खेप इसने अपने या अपने जानने वालों के लिए खरीदी थी, या फिर इसका इरादा घड़ियों को ऊंची कीमत पर बेचने का था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।