Delhi: केजरीवाल से नहीं मिलेंगे एलजी सक्सेना, विधायकों के साथ मिलना चाहते थे सीएम
दिल्ली में दो संवैधानिक पदाधिकारियों के बीच चल रही है सत्ता की लड़ाई में हर रोज नए-नए मोड़ सामने आते रहते हैं। अब जानकारी आ रही है कि शनिवार दोपहर अपने विधायकों के साथ मुलाकात लिए जाने वाले थे लेकिन एलजी ने उनसे मुलाकात के लिए इनकार कर दिया है।
By V K ShuklaEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 21 Jan 2023 12:20 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के सीएम और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो संवैधानिक पदाधिकारियों के बीच चल रही है सत्ता की लड़ाई में अब एलजी ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मना कर दिया है।
एलजी ने सीएम से मुलाकात को इनकार
जानकारी के अनुसार, सीएम केजरीवाल ने एलजी से मिलने के लिए वक्त मांगा था और अब जानकारी आ रही है कि एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री से मिलने से फिलहाल इनकार कर दिया है। विधायकों के साथ मिलना चाहते थे सीएम आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एलजी से मिलने के लिए वक्त मांगा था और आज यानी शनिवार को 1 बजे अपने विधायकों के साथ एलजी से मिलना चाहते थे।
शिक्षकों-छात्रों को किया अपमानित: सिसोदिया
वहीं, शनिवार सुबह दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने एलजी को एक पत्र लिख कर उनके द्वारा लगाए सभी आरोपों का खंडन किया और कहा है कि आपने दिल्ली के शिक्षा विभाग के कामकाज की आलोचना करते हुए जो आंकड़े दिए हैं, वो सभी झूठे हैं। दिल्ली के 60 हजार शिक्षक, 18 लाख पेरेंट्स, जिन्होंने अपनी मेहनत से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया है, वह सभी आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं।एलजी ने बैठक के लिए भेजा था निमंत्रण
सक्सेना शुक्रवार को अपने पत्र के जरिए सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने केजरीवाल को बैठक के लिए आमंत्रित किया था लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने सभी विधायकों के साथ उनसे मिलने की इच्छा जताने के बाद नहीं आना चुना। इस मामले पर आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि एक साथ 70 से 80 लोगों के साथ बैठक करना संभव नहीं होता और न ही इससे कोई ठोस उद्देश्य पूरा होता है। केजरीवाल पर लोगों को मिस लीड करने के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक दिखावे के लिए अपने प्रचार किया कि'एलजी ने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: LG Vs Kejriwal: एलजी वर्सेज केजरीवाल में हुई मनीष सिसोदिया की एंट्री, कहा- आपने शिक्षक-छात्रों को अपमानित किया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।