Move to Jagran APP

Delhi: हॉलीवुड मूवी देखकर युवक ने बैंक लूटने का किया प्रयास, दिल्ली में HDFC Bank में ताबड़तोड़ की थी फायरिंग

दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में HDFC बैंक में फायरिंग कर लूटने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने करीब हॉलीवुड मूवी द सीक्रेट एजेंट देखने के बाद बैंक लूटने की योजना बनाई थी।

By AgencyEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 22 Feb 2023 05:06 PM (IST)
Hero Image
हॉलीवुड मूवी देखकर युवक ने बैंक लूटने की बनाई थी योजना
नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एचडीएफसी बैंक पर 5 राउंड की फायरिंग करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसने फिल्म एक फिल्म से प्रभावित होकर बैंक लूटने की कोशिश में एचडीएफसी बैंक में पांच राउंड फायरिंग की थी।

फिल्म देखने के बाद बनाई लूटने की योजना

बता दें कि लूटने की कोशिश में एचडीएफसी बैंक पर फायरिंग की घटना मंगलवार को हुई थी। फायरिंग करने वाले आरोपित की पहचान इमरान उर्फ राजा के रूप में हुई है। गिरफ्तार किया गया आरोपित पेशे से दर्जी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने करीब तीन हफ्ते पहले अपने मोबाइल फोन में द सीक्रेट एजेंट फिल्म देखी थी।

शर्ट फैक्ट्री में टेलर का करता था काम

इसी के बाद उसने बैंक लूटने की योजना बनाई। शर्ट फैक्ट्री में टेलर का काम करने वाला आरोपित इमरान ने पूछताछ में खुलासा किया कि मंगलवार की सुबह फैक्ट्री मालिक के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह फैक्ट्री छोड़कर मॉडल टाउन आ गया और बैंक लूटने की कोशिश की। उसने बताया कि वह बैंक जाने से पहले शराब भी पी थी। इमरान ने आगे बताया कि उसकी करीब एक करोड़ रुपये लूटने की योजना थी। इमरान ने यह भी कहा कि उनका किसी की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था

HDFC बैंक में लूटने की कोशिश में की थी फायरिंग

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के पीएस मॉडल टाउन स्थित एचडीएफसी बैंक को लूटने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। दिनदहाड़े घुसे एक हथियार बंद लुटेरे ने बैंक लूटने की कोशिश की। लुटेरे ने बैंक पहुंचकर पिस्तौल निकाली और बैंक की सीलींग की तरफ 5 राउंड फायर किए। हालांकि गनीमत की बात रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- Delhi Murder: दिल्ली की पॉश कॉलोनी में लूटपाट के लिए बुजुर्ग की हत्या, एमसीडी से रिटायर्ड इंजीनियर थे सतीश

पुलिस ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।  हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पिस्तौल कहां से आई। आरोपित इलाहाबाद का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस ने इमरान से हथियार के बारे में पूछा तो उसने बताया कि करीब दो साल पहले वह यमुना में नहाने गया था, जहां उसे किनारे के पास पिस्तौल पड़ी मिली। तभी से वह कपड़ों के साथ पिस्टल ले जा रहा था। इमरान ने पिस्टल छिपाकर रखी थी और पहले कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया था।

यह भी पढ़ें- Delhi News: 9 फरवरी को लापता हुई बच्ची का मुंडका इलाके में कल मिला था शव, पुलिस ने यौन उत्पीड़न की जताई आशंका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।