आयुष्मान भारत में सिफारिशों पर विचार के लिए सरकार तैयार : डॉ. अश्विनी गोयल
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से देश के करोड़ों लोगों का फायदा होगा। लेकिन यह योजना तभी सफल होगी, जब डॉक्टर और अस्पताल इसमें सहयोग करें। मौजूदा प्रावधान में यह मुमकिन नहीं दिखाई देता। इसमें ऑपरेशन या इलाज के लिए डॉक्टरों और अस्पतालों को जो पैकेज देने का प्रावधान किया गया है वह काफी कम है। ऐसे में अस्पताल और डॉक्टर हाथ खड़े कर सकते हैं। इसीलिए दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने सरकार को योजना में बदलाव के लिए कुछ सिफारिशें की थीं। इस पर सरकार विचार के लिए तैयार हो गई है। यह डीएमए की बड़ी उपलब्धि है। यह कहना है डीएमए के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी गोयल का।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 06:45 PM (IST)
कटआउट-
फोटो फाइल नंबर : 5 ईएनडी 201 बदलाव - डीएमए के अध्यक्ष ने कहा, जेपी नड्डा ने दिया है आश्वासन - राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बिल में भी बदलाव के लिए भी डीएमए ने की हैं सिफारिशें जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से देश के करोड़ों लोगों का फायदा होगा लेकिन यह तभी सफल होगी, जब डॉक्टर और अस्पताल इसमें सहयोग करेंगे। मौजूदा प्रावधान में यह मुमकिन नहीं दिखाई देता। इसमें ऑपरेशन या इलाज के लिए डॉक्टरों और अस्पतालों को जिस पैकेज का प्रावधान किया गया है, वह काफी कम है। ऐसे में अस्पताल और डॉक्टर हाथ खड़े कर सकते हैं। इसीलिए दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने योजना में बदलाव के लिए कुछ सिफारिशें की थीं। अच्छी बात यह है कि सरकार इस पर विचार के लिए तैयार हो गई है। यह डीएमए की बड़ी उपलब्धि है। यह कहना है डीएमए के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी गोयल का।
संक्षिप्त बातचीत में डॉ. अश्विनी गोयल ने बताया कि एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया था। साथ ही कहा कि आयुष्मान भारत में डीएमए की सिफारिशों पर विचार किया जा रहा है। इसमें डॉक्टरों और अस्पतालों का पैकेज बढ़ाया जाएगा। डॉ. अश्विनी गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग बिल में भी कुछ बदलाव के लिए डीएमए ने सिफारिशें की हैं। इस पर भी जेपी नड्डा ने विचार करने का आश्वासन दिया है। डीएमए ने इसमें डॉक्टरों का पक्ष सुनने की मांग की है। डॉ. अश्विनी गोयल ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में देश के डॉक्टर बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसी वजह से विदेशों से लोग इलाज के लिए भारत पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का सहयोग प्राप्त करने में सरकार कामयाब रही तो आयुष्मान भारत योजना सफल होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।