Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Metro Grey Line Extension: अरविंद केजरीवाल और हरदीप सिंह पुरी ने किया ढांसा बस स्टैंड-नजफगढ़ सेक्शन का उद्घाटन

Delhi Metro Grey Line News नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर के खुलने से ढांसा मित्रऊं सुरहेड़ा खड़खड़ी कैर झाड़ौदा कलां कांगनहेड़ी सहित कई अन्य गांव के लोगों को सहूलियत होगी। पहले इन्हें मेट्रो के लिए नजफगढ़ आना पड़ता था।

By Jp YadavEdited By: Updated: Sat, 18 Sep 2021 01:11 PM (IST)
Hero Image
Delhi Metro News: ढांसा बस स्टैंड पर खुलने लगेंगे ग्रे लाइन मेट्रो के दरवाजे, हरियाणा को भी मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर शनिवार को ग्रे लाइन पर नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो के परिचालन का शुभारंभ किया। उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में हरदीप सिंह पुरी और अरविंद केजरीवाल दोनों ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम की जमकर सराहना की।

इससे दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 392 किलोमीटर व 286 स्टेशन हो गए हैं। ग्रे लाइन के इस कारिडोर पर परिचालन शुरू होने से नजफगढ़ व ढांसा बार्डर के आसपास के करीब 50 गांव दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ गए हैं।

शाम 5 बजे तक आम जनता के लिए खुला कारिडोर

अभी तक नजफगढ़ के शहरी इलाकों तक पहुंची ग्रे लाइन मेट्रो की धमक शनिवार शाम से ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच जाएगी। नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इससे दिल्ली बार्डर पर हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर-ग्रामीण इलाके के लोगों की भी लाभ मिलेगा।

बहादुरगढ़े के लोगों को भी होगा लाभ

नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर शुरू होने से ढांसा स्टैंड के आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के साथ ही बहादुरगढ़ के लोगों को भी सहूलियत होगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए यह खुशी की बात है और अब लोगों को राजधानी दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने में जाने के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर

  • नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर की लंबाई 1.18 किलोमीटर
  • इस कारिडोर में अंडरग्राउंड पार्किंग की है सुविधा
  •  पार्किंग में 110 कार व 185 दोपहिया वाहनों को किया जा सकता खड़ा
  • इस कारिडोर पर सेफ्टी इंस्पेक्शन जुलाई में ही हुआ था पूरा
  • छह अगस्त को ही होना था शुरू, लेकिन नजफगढ़-ढांसा रोड की बदहाल हालत के कारण इसे टाल दिया गया
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें