Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर पहुंचा पॉल्यूशन, बीमार पड़ने से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां
Delhi Air Pollution दिल्ली पर धुंध और पॉल्यूशन की चादर चढ़ी नजर आ रही है। राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है। यहां कई इलाकों में एयर इंडेक्स (AQI) 400 के पार चला गया है।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 01:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में वायु प्रदूषण (Air Pollution) बेहद खराब क्षेणी में पहुंच चुका है। दरअसल, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं और ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। इसके चलते आज यानी शनिवार दोपहर 12:10 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स बढ़कर 400 हो गया।
आधी दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंची हवा
दिल्ली में मौजूद 36 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में 18 जगहों पर एयर इंडेक्स 400 से अधिक पहुंचा गया है। यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। माना जा रहा है कि आने वाले दो से तीन दिन तक ऐसे हालात रह सकते हैं।
वहीं, दिल्ली के आनंद विहार में हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति हो गई है। शुक्रवार शाम यहां AQI 454 दर्ज किया गया। बता दें कि ग्रैप के नियमों के मुताबिक 450 से ज्यादा एक्यूआई होने पर उसे हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति माना जाता है।
बरतें ये सावधानी
- मार्निंग और इवनिंग वॉक से परहेज करें।
- अधिक समय तक घर से बाहर रहने से बचें।
- घरों और कमरों के खिड़की-दरवाजे बंद रखें।
- घर बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं।
- जॉगिंग करने की बजाय धूप में कुछ दूर तक पैदल चलें।
- घर में झाड़ू लगाने की बजाय पोंछा लगाएं।
- अगर आप अस्थमा के मरीज हैं तो अपनी दवाएं हर वक्त साथ रखें।
- इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, बेहोशी, आंखों और सीने में जलन जैसी शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सक से मिलें।
दिल्ली के इन 18 जगहों पर हवा गंभीर श्रेणी में
जगह एयर इंडेक्सआनंद विहार 454शादीपुर 444एनएसआइटी द्वारका 440वजीरपुर 439जहांगीरपुरी 428अशोक विहार 428पंजाबी बाग 427विवेक विहार 427
डीटीयू 425नरेला 423बवाना 420रोहिणी 416मुंडका 416सोनिया विहार 414नेहरू नगर 412पटपड़गंज 406अलीपुर 405बुराड़ी 407नोएडा 390
ग्रेटर नोएडा 395सोनीपत 388ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर पर ट्रिपल अटैक, धुंध-धुएं संग प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल; देखें तस्वीरें
400 AQI के साथ हेल्थ इमरजेंसी की ओर दिल्ली-एनसीआर, शाम को GRAP की अहम बैठक; हो सकता है नए प्रतिबंधों का ऐलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।