Delhi-NCR Monsoon: काले बादलों की आगोश में दिल्ली NCR, झमाझम बारिश से गिरा तापमान, शाम को ट्रैफिक जाम के लिए भी रहिए तैयार
Delhi-NCR Monsoon Update- दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को बारिश होने के आसार जताए गए थे। आइएमडी ने बुधवार को तेज बारिश का अनुमान पहले ही जारी किया था।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 01:14 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Delhi NCR Monsoon: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की दोपहर मौसम में बदलाव हुआ। दोपहर में आसमान में बादल छाए और थोड़ी देर के बाद कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। तेज हवाएं भी चली, दोपहर दो बजे आसमान काला हो गया। दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिला। सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ गई।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ दिनों तक ऐसे ही वर्षा होने का अनुमान है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल पाएगी। आइएमडी ने बुधवार को तेज बारिश का अनुमान पहले ही जारी किया था। बारिश का दौर ऐसा ही चलता रहा तो शाम को ट्रैफिक जाम के लिए तैयार रहें।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली में गरज और बिजली की चमक के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
गलत साबित हो रहा मौसम का पूर्वानुमान
दिल्ली-एनसीआर में मानसून को दस्तक दिए हुए 20 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन झमाझम बारिश को लेकर बेरुखी जारी है। तकरीबन रोजाना बादल तो छाते हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश से महरूम रह जाते हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान भी तकरीबन हर दूसरे दिन गलत साबित हो रहा है। इसको लेकर कई टीका टिप्पणी भी हो चुकी है।
नोएडा सेक्टर 61 अंडरपास में हुए जलभराव के दौरान लोटस वैली स्कूल की बस हुई खराब, करीब 1 घंटे बाद दूसरी बस लाकर बस के अंदर बैठे बच्चों को निकालकर घर भिजवाया गया। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने बुधवार से लेकर अगले तीन दिनों तक राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में ठीक ठाक वर्षा होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। मानसून की अक्षीय रेखा के दिल्ली के पास से गुजरने की संभावना के मद्देनजर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। बुधवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 एवं 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। वहीं 24 जुलाई से एक बार फिर गर्मी बढ़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही झमाझम बरसात के बीच दिल्ली में लोगों को फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा रहा है। शुष्क मौसम और तेज धूप ने लोगों को मंगलवार को बेहाल सा कर दिया। स्थिति यह रही कि तापमान भले ही 38 डिग्री के आसपास था लेकिन पसीना 56 डिग्री वाली गर्मी की तरह निकला। थोड़ी देर पैदल चलने के बाद ही लोग पसीने से सराबोर हुए जा रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।नोएडा सेक्टर 61 अंडरपास में हुए जलभराव के दौरान लोटस वैली स्कूल की बस हुई खराब, करीब 1 घंटे बाद दूसरी बस लाकर बस के अंदर बैठे बच्चों को निकालकर घर भिजवाया गया। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने बुधवार से लेकर अगले तीन दिनों तक राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में ठीक ठाक वर्षा होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। मानसून की अक्षीय रेखा के दिल्ली के पास से गुजरने की संभावना के मद्देनजर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। बुधवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 एवं 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। वहीं 24 जुलाई से एक बार फिर गर्मी बढ़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही झमाझम बरसात के बीच दिल्ली में लोगों को फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा रहा है। शुष्क मौसम और तेज धूप ने लोगों को मंगलवार को बेहाल सा कर दिया। स्थिति यह रही कि तापमान भले ही 38 डिग्री के आसपास था लेकिन पसीना 56 डिग्री वाली गर्मी की तरह निकला। थोड़ी देर पैदल चलने के बाद ही लोग पसीने से सराबोर हुए जा रहे थे।