Delhi Pollution Live: प्रदूषण के चलते दिल्ली की भयावह स्थिति, घनी धुंध की परत छाई; शाम 4 बजे AQI 450 के पार
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से अब सांसों पर संकट आ गया है। हर सांस के साथ दिल्लीवाले पूरे दिन में 40-50 सिगरेट के बराबर धुआं फेफड़ों तक पहुंचा रहे हैं। गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी दिल्ली ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बाहर क्या अब तो लोगों को घरों में भी सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन का सामना करना पड़ रहा है।
दीपावाली में 9 दिन बचे हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर की हवा अभी से दमघोंटू हो गई है और सभी शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं। इस सीजन में दिल्ली के एक्यूआई ने 800 का आंकड़ा भी पार कर दिया है। सुबह-सुबह जहां लोधी रोड का एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया, वहीं सुबह 10 बजे के आसपास आनंद विहार का एक्यूआई 865 मापा गया। वहीं नोएडा सेक्टर-62 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 558 दर्ज किया गया।
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं
दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे दिल्ली में घनी धुंध की परत छाई हुई है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम 4 बजे के एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 468 दर्ज किया गया।
प्रदूषण पर कांग्रेस का केंद्र और दिल्ली सरकार पर आरोप
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली और केंद्र सरकार ने शहर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है और प्रशासन से इसके लिए स्थायी समाधान निकालने का आग्रह किया।
हरियाणा-उत्तर प्रदेश में जाकर चेक करें AQI- AAP
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि जो BJP नेता दिल्ली में नौटंकीबाज़ी कर रहे हैं वो हरियाणा- उत्तर प्रदेश का जाकर AQI चेक करें। वहीं उत्तर प्रदेश में AQI मॉनिटर को उखाड़ कर बर्ड सेंचुरी लगा दिया गया। और उसके बाहर Smog Gun से छिड़काव कर रहे हैं ताकि AQI की रीडिंग कम आये। ताकि लोगों को लगे कि हवा साफ़ हो गई है।
बढ़ते प्रदूषण पर एनजीटी ने स्वत: संज्ञान लिया
दिल्ली समेत देशभर में गंभीर स्तर पर पहुंची वायु प्रदूषण पर एनजीटी ने स्वत: संज्ञान लिया है। एनजीटी ने खराब वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे राज्यों के मुख्य सचिव को तत्काल इस संबंध में उचित कार्रवाई करने और कार्रवाई रिपोर्ट दस जनवरी को होने वाली अगली सुनवाई पर दाखिल करने का निर्देश दिया है। एनजीटी ने साथ ही संबंधित राज्यों के मुख्य सचिव, पर्यावण मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को इस बाबत नोटिस भी जारी किया है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बोली बीजेपी
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से आम लोगों को खतरा है, लेकिन उससे भी ज्यादा खतरा अगर कोई है तो वह हैं अरविंद केजरीवाल। वह धमकी दे रहे हैं, क्योंकि उनका मकसद सस्ती राजनीति करना है। प्रदूषण यह हवा अरविंद केजरीवाल के प्रयासों की कमी का नतीजा है।
LG ने शाम 6 बजे बुलाई बैठक
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उपराज्यपाल ने राज निवास पर शाम 6 बजे बैठक बुलाई। वीके सक्सेना ने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति बेहद चिंताजनक है। मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम और मंत्री (पर्यावरण) से आज शाम 06:00 बजे राज निवास में एक बैठक के लिए कहा है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और खुद को विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को खतरनाक परिवेशीय स्थितियों में न रखें, जहां कथित तौर पर कुछ स्थानों पर AQI 800 को पार कर गया है।
गोपाल राय ने बैठक के बाद पीसी कर बताया क्या लिए गए फैसले
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान कई फैसले लिए गए। बैठक के बाद गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में एक्यूआई 400 पार कर गया है। ग्रेप 3 लगाया गया है। इसकी पाबंदियां लगाई गई हैं। इसे लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक की है। दिल्ली सरकार ने कठोर कदम उठाए हैं। दिल्ली में 5 तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। निर्माण कार्य बंद कर दिए गए हैं। बीएस3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
फरीदाबाद में 400 के पार पहुंचा AQI
दोपहर बाद भी औद्योगिक नगरी फरीदाबाद स्मॉग की चादर में लिपटी हुई है। यह दृश्य दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का है। बल्लभगढ़ में इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक 395 है। फरीदाबाद में एनआईटी में और सेक्टर 16-A में वायु गुणवत्ता सूचकांक 480 के पार पहुंच गया है।
दिल्ली के लोगों को बदनाम करना ठीक नहीं : सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली के लोगों को बदनाम करना ठीक नहीं है। दिल्ली ही केवल ऐसा राज्य है, जहां डीजल जनरेटर बैन है। नोएडा और गुरुग्राम में ज्यादातर बिजली जनरेटर से ही आती है। दिल्ली में स्टोन क्रशिंग बैन है। दिल्ली में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चलती हैं। क्या हरियाणा और यूपी में इलेक्ट्रिक बसें हैं? हम सबकुछ कर रहे हैं। पंजाब में पराली जलने के नंबर सबके सामने हैं। यह पिछले सालों की तुलना में कम हुआ है। क्या केंद्र की कोई जिम्मेदारी नहीं है?
दिल्ली में नहीं है नोएडा, गुरुग्राम जैसी स्थिति
दिल्ली के प्रदूषण की स्थिति को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा प्रदूषण की जो भयावह स्थिति नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में है, वैसी दिल्ली में नहीं है।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे सांस के मरीज
राजधानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से अस्पतालों में सांस संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी चेस्ट अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में जहां 150 मरीज अधिकतर टीबी के आते थे, अब प्रदूषण बढ़ने से उनकी संख्या 225 तक पहुंच गई है। पिछले तीन दिनों से सूखी खांसी, आंखों में जलन, सांस संबंधी रोग, अस्थमा, आंखों से पानी आना जैसे रोगों के मरीज अधिक पहुंच रहे हैं।
गोपाल राय ने आज दोपहर 12 बजे बुलाई बैठक
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, दिल्ली में हवा की गति बेहद कम है और तापमान भी कम होता जा रहा है। यही सब देखते हुए ग्रेप-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। हमने सभी संबंधित विभागों की बैठक आज 12 बजे बुलाई है। हम यह देख रहे हैं कि नीतियां भले ही बनाई जा रही हों लेकिन उनका ठीक से पालन नहीं हो रहा। यह एक बड़ी चुनौती है।
अगले 15 दिन दिल्ली के लिए क्रिटिकल : गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि हम लगातार नीतियों पर काम कर रहे हैं। पिछले साल हमने 13-14 हॉटस्पॉट चिन्हित किए थे जहां लगातार प्रदूषण बढ़ रहा था। अब उनके नंबर 4-5 रह गए हैं। पूरी उत्तर भारत में ही इस प्रकार का एक्यूआई है। अगले 15 दिन दिल्ली के लिए बहुत चिंताजनक हैं।
केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए कुछ नहीं किया- शहजाद पूनावाला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर कहा है कि अरविंद केजरीवाल के राज में दिल्ली गैस चेंबर बन गई है। उन्होंने यह निश्चित किया है कि बीते चार-पांच साल से एक्यूआई अपने उच्चतम स्तर पर रहे। उन्होंने प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ नहीं किया। वह पहले पंजाब में पराली जलने को प्रदूषण के लिए कोसते थे। अब पंजाब में उनकी ही सरकार है लेकिन पंजाब में पराली जलने की घटनाएं बढ़ गईं हैं। उनकी सरकार अब केंद्र, यूपी और हरियाणा की सरकार को कोसेगी। आज दिल्लीवाले अगर सांस लेते हैं तो वह घातक है।
नेताजी सुभाष प्लेस के आसपास छाया घना स्मॉग
बाहरी दिल्ली में भी इस वक्त हवा बेहद खराब स्थिति में है। नेताजी सुभाष प्लेस के पास रिंग रोड पर घना स्मॉग छाया हुआ है और उसी के बीच से वाहन गुजर रहे हैं। यह तस्वीर सुबह 10 बजे के बाद की है।
865 दर्ज हुआ आनंद विहार का एक्यूआई
दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई आज सुबह करीब 10 बजे 865 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता का यह स्तर अपने आप में बेहद खतरनाक है।