Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, आंधी के साथ तेज बारिश; राजस्थान-हरियाणा में भी बूंदाबांदी के आसार
Weather Update दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दिनभर तेज धूप धेखने को मिली। हालांकि शाम होते-होते तेज आंधी चलने लगी। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में रात 8 बजे तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया था।
By Shyamji TiwariEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 30 May 2023 06:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह से तेज धूप देखने को मिली। हालांकि, शाम होते-होते सोमवार की तरह मौसम ने फिर से करवट ली। शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आंधी के साथ तेज बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया था।
हरियाणा-राजस्थान में बूंदाबांदी के आसार
इसके अलावा राजस्थान के सादुलपुर, पिलानी और भिवाड़ी में भी मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे के दौरान 30-60 किमी/घंटा की गति से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बूंदाबांदी के साथ धूल भरी आंधी की संभावना जताई। साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 30 मई की रात में लगभग 8 बजे तक तेज़ हवाओं (50-70 किमी प्रति घंटे), प्रकाश और हल्की/मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई।
A thunder cell is moving from northeast Rajasthan towards north Haryana & adjoining northwest Uttar Pradesh across Delhi-NCR:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 30, 2023
दो दिनों तक खराब रहेगा मौसम
बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिन भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान दिया है। साथ ही कहा गया कि चार जून तक दिल्ली में लू की स्थिति लौटने की संभावना भी नहीं है। इसके अलावा 40 किमी की तेज रफ्तार हवाओं के साथ बौछारें पड़ेंगी।सोमवार को अल सुबह बारिश होने के बाद सूरज निकल गया था। दिन चढ़ने के साथ-साथ धूप भी तीखी होती गई। तेज धूप और वातावरण में मौजूद नमी के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन दोपहर के बाद मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला। ज्यादातर हिस्सों में घने बादल छा गए। नमी भरी ठंडी हवाएं चलने लगीं। तेज रफ्तार हवाओं के साथ कई जगहों पर तेज बौछारें भी पड़ीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।