Delhi: दिल्ली में बारिश से हवा की गुणवत्ता में आया सुधार, प्रदूषण के बीच गोपाल राय ने UP-हरियाणा के परिवहन मंत्री को लिखी चिट्ठी
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से हो रही बारिश ने मौसम सुहाना बनाने के साथ ही दमघोंटू हवा में भी सुधार किया है। शुक्रवार तड़के हुई बारिश के बाद भी सुबह 9 बजे से कई जगह बारिश हो रही है। इस बारिश ने न सिर्फ आम लोगों को बल्कि प्रशासन को भी राहत पहुंचाई है, जो वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही है।
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। प्रदूषण की मार झेल लोगों को बारिश के आने से कुछ राहत जरूर मिली है। बारिश से पहले जहां दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना तक मुश्किल हो गया था, वहीं अब हवा काफी साफ हो गई है। हालांकि अब भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब स्थित में बना हुआ है।
गोपाल राय ने यूपी और हरियाणा सरकार को लिखी चिट्ठी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यूपी और हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के माध्यम से बॉर्डर पर दिल्ली के रास्ते जाने वाले वाहनों के संचालन पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया, जिससे वायु प्रदूषण होता है।
450 से 300 पहुंचा एक्यूआई: गोपाल राय
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, दिल्ली में बारिश की वजह से प्रदूषण के स्तर में कमी देखी गई है। एक्यूआई जो पहले 450 था, वह अब 300 के स्तर पर पहुंच गया है। 13 से 20 नवंबर तक जो ऑड-ईवन लगने वाला था, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। ऑड-ईवन लगाना है या नहीं यह अब बाद की परिस्थिति का अध्ययन करके देखा जाएगा।
पड़ोसी राज्यों को भी प्रदूषण रोकने के करने होंगे प्रयास: सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के प्रदूषण के हालात पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली की भूगर्भीय स्थिति ऐसी है कि यहां धुआं पड़ोसी राज्यों से आता है। सिर्फ दिल्ली में सीएनजी बसें चलती हैं, यहां सभी थर्मल पावर प्लांट भी बंद हैं लेकिन पड़ोसी राज्यों में ऐसा नहीं है। सभी राज्यों को प्रयास करने होंगे और केंद्र को भी प्रदूषण रोकने में सहभागिता करनी चाहिए।
फरीदाबाद में दोपहर में भी हो रही बारिश
फरीदाबाद में आज दिन में भी बूंदाबांदी हुई, इसके लोग घरों से बाहर छाते संग नजर आए।
बारिश के चलते परी चौक पर लगा भीषण जाम
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश से ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर भीषण जाम लगा गया है।
4-5 दिनों में देश के इन राज्यों में गिर सकता है पारा
कल से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहने और ठंडी हवा चलने के आसार हैं, क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। इसके चलते अगले 4-5 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तामपान गिरने की आशंका है।
दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में भी बारिश की संभावना: मौसम विभाग
आज की बारिश के बाद आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेना रॉय ने बताया कि हम दिल्ली के ऊपर सिर्फ घने बादलों की अपेक्षा कर रहे थे। हालांकि बारिश ज्यादा अच्छी हो गई। पश्चिमी विक्षोभ अभी बना हुआ है जिसके चलते हमारा अनुमान है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। हम पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और यूपी के भी कुछ भाग में बारिश की संभावना है।
सुधार के बाद भी बहुत खराब बनी हुई है दिल्ली की हवा
मौसम विभाग की मानें तो अभी एक दो बार और हल्की वर्षा हो सकती है। इससे दिन के तापमान में कमी आने की उम्मीद है और यह 30 डिग्री से नीचे जा सकता है।
दूसरी तरफ दिल्ली का एक्यूआई जो पिछले सात दिन से 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में चल रहा था, वो थोड़ा गिरकर नीचे यानी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है।
वर्षा से बदला दिल्ली का मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार अल सुबह हुई वर्षा से दिल्ली के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है। ठंडक थोड़ी बढ़ी है और हवा की गुणवत्ता में आंशिक सुधार हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक 5.8 मिमी वर्षा हुई है। सुबह का तापमान सामान्य से दो डिग्री ऊपर 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
गुरुग्राम में वर्षा ने धोया हवा का जहर
कई महीनों के बाद गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के नीचे पहुंच गया है। बारिश के बाद शुक्रवार को हवा सांस लेने लायक हुई है। गुरुग्राम में बारिश रात से हो रही है और शुक्रवार सुबह भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आज दिन में भी वर्षा हो सकती है। इस वक्त भी आसमान घने बादलों से घिरा हुआ है।
गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में हुई इतनी बारिश
- गुरुग्राम तहसील- 2 मिमी.
- कादीपुर- 2 मिमी.
- हरसारू- 2 मिमी
- वजीराबाद- 3 मिमी.
- बादशाहपुर- 3 मिमी.
- सोहना- Nil
- मानेसर- 3 मिमी.
- पटौदी- 2 मिमी.
- फारुख नगर- 2 मिमी.
दिल्ली समेत नोएडा, सोनीपत, गुरुग्राम व अन्य इलाकों में हुई बारिश
आज सुबह दिल्ली समेत नोएडा, गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद, गाजियाबाद व अन्य आसपास के इलाकों में तेज से धीमी गति की बारिश हुई। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और दिल्ली-एनसीआर की बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी है।