Move to Jagran APP

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा एक सप्ताह के मौसम का हाल, IMD ने जारी किया अपडेट

Delhi Weather Update भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह भर तक दिल्ली-एनसीार में इसी तरह आसमान साफ रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश 32 से 34 और 16 से 17 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।

By Jagran NewsEdited By: JP YadavUpdated: Thu, 20 Oct 2022 05:00 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड जारी रहेगी। फोटो प्रतीकात्मक
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। लगातार बदलते मौसम के बीच इस समय दिल्ली में दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा, जबकि रात का तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। रात और सुबह के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है तो दिन में भी गर्मी महसूस नहीं हो रही।

एक सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अभी सप्ताह भर कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कुल मिलाकर सुबह, शाम और रात तो मौसम ठंडा रहेगा और दिन में तेज धूप के चलते गर्मी महसूस होती रहेगी। 

सामान्य से एक डिग्री कम रहा न्यूनतम तापमान

इस बीच बुधवार को भी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली। दिन चढ़ने के साथ धुंध साफ हो गई। तेज धूप निकली, लेकिन उसमें पहले जैसी चुभन या तपन न थी। अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है, जबकि न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में हवा में नमी का स्तर 92 से 36 प्रतिशत तक रहा। दिल्ली के रिज इलाके की सुबह सबसे ज्यादा ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अहम फैसला 

दिल्ली में दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह माह तक की जेल और 200 रुपये जुर्माना हो सकता है। बुधवार को सचिवालय में पत्रकार वार्ता में पर्यावरण मंत्री ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजधानी में पटाखों के उत्पादन, भंडारण व बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा हो सकती है। दिवाली के मौके पर पटाखे बेचने एवं जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 408 टीमों का गठन भी किया गया है।

Surya Grahan 2022: अगले महीने लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानिये- समय, तारीख और सूतक काल समेत अन्य बातें

Diwali से पांच दिन पहले ही दिल्ली-NCR में लागू हुआ ग्रेप का दूसरा चरण, जानिए कौन-कौन से लगेंगे प्रतिबंध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।