दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
Delhi Fire News गुरुवार रात पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित झुग्गियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि अभी आग से किसी भी प्रकार की हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Fri, 10 Feb 2023 08:11 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित में ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में बीती रात झुग्गियों में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की घटना सामने आने के बाद सामने आने के बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इलाके में आग लगने की जानकारी समाचार एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दी है।
एजेंसी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट इलाके में स्थित झुग्गियों में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसको दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया है। घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Delhi | A massive fire broke out in the slums of Transport Nagar in the Punjabi Bagh area last night; no casualty was reported pic.twitter.com/s5XTQMbTrg
— ANI (@ANI) February 10, 2023
रात डेढ़ बजे लगी आग
पुलिस के मुताबिक, घटना पंजाबी बाग इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर की झुग्गी बस्ती में रात करीब 1.30 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल अधिकारियों ने 11 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर सुबह करीब 5:00 बजे काबू पा लिया।11 गाड़ियों में आग पर पाया काबू
दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप-विभागीय अधिकारी बत्ती लाल मीणा ने कहा, "ट्रांसपोर्ट नगर की लगभग 100 झुग्गियों में आग लगने की सूचना लगभग 1.30 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर बाद में काबू पा लिया गया।" एसडीओ ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।यह भी पढ़ें: Jamia violence: शरजील इमाम सहित अन्य को बरी करने के फैसले के खिलाफ HC पहुंची दिल्ली पुलिस, 13 को होगी सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।