Shraddha Murder Case: जल्द 3000 पेज की चार्जशीट दाखिल कर सकती है दिल्ली पुलिस, 100 गवाहों को बनाया गया आधार
Shraddha Murder Case श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर सकती है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने फॉरेंसिक इलेक्ट्रॉनिक सबूतों और एक हजार गवाहों के आधार पर 3000 पेजों की चार्जशीट के मसौदे को तैयार किया है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 22 Jan 2023 12:44 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। Shraddha Murder Case: देश भर को हिला कर रख देने वाले श्रद्धा वालकर केस में दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दाखिल कर सकती है। पुलिस ने 3000 पन्नों की ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार कर ली है। आफताब को पुलिस ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और फिर उसकी लाश के दर्जनों टुकड़ों में काटकर फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने 100 गवाहों के अलावा 3000 से ज्यादा पेन्नों की चार्जशीट के ड्राफ्ट को फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया है। दिल्ली पुलिस जनवरी के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा तैयार की इस चार्जशीट मसौदे पर फिलहाल कानूनी विशेषज्ञ गौर और विचार कर रहे हैं।
चार्जशीट में डीएनए और जंगल से मिली हड्डियों का जिक्र
पुलिस ने चार्जशीट में 4 जनवरी को महरौली के एक जंगल से बरामद किए बालों और हड्डियों के नमूनों को सहित उनकी डीएनए रिपोर्ट्स का भी जिक्र किया है, जिससे पुष्टि हुए थी कि यह श्रद्धा की ही हड्डियां हैं।यह भी पढ़ें: शिक्षकों को फिनलैंड भेजने पर अड़ी दिल्ली सरकार, विदेश में ट्रेनिंग करके आए टीचरों से बातचीत करेंगे CM केजरीवाल
वहीं, चार्जशीट में श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट के अलावा आरोपी आफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल हैं, हालांकि दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इन दोनों रिपोर्ट्स का कोर्ट में ज्यादा महत्व नहीं है।
हत्या के बाद शव किए दर्जनों टुकड़े
बता दें कि पिछले साल 18 मई को आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के कई टुकड़े कर महरौली इलाके में स्थित जंगल में फेंक दिए थे।यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, औचक निरीक्षण कर रहे अधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।