बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल; गाजियाबाद में 15 जुलाई तक छुट्टी
दिल्ली सहित आसपास के शहरों में दो दिन से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम नोएडा और गजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी का एलान कर दिया गया है। दिल्ली नोएडा और गुरुग्राम में सिर्फ सोमवार की ही छुट्टी का एलान किया गया है। वहीं गाजियाबाद में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक की छुट्टी का एलान किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sun, 09 Jul 2023 08:13 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली सहित आसपास के शहरों में दो दिन से भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा और गजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी का एलान कर दिया गया है। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सिर्फ सोमवार की ही छुट्टी का एलान किया गया है। वहीं, गाजियाबाद में 10 जुलाई से 15 जुलाई तक की छुट्टी का एलान किया गया है।
बारिश को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोमवार (10 जुलाई) को राजधानी के सभी स्कूलों की छुट्टी का एलान किया है। इसके साथ गुरुवार और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने भी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को यह आदेश दिया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ''दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।''
नोएडा में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने भी भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 10 जुलाई को 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूल (खेल स्कूल आदि सहित) को बंद रहने के निर्देश दिया है।
गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम (WFH) की अपील
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक और एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 10 जुलाई को घर से काम करने के लिए कहें, ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके। साथ ही एजेंसियां नागरिक सुविधाओं की मरम्मत/बहाली सरकार द्वारा सुचारू रूप से की जा सकती है।गाजियाबाद में 15 जुलाई तक स्कूल बंद
मौसम विभाग की बारिश को लेकर चेतावनी देखते हुए गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रहने का निर्देश दिया है। सरकारी, निजी और खेल स्कूल 15 जुलाई तक बंद रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 9, 2023