Delhi Traffic: भारी बारिश के बाद इंडिया गेट के पास धंसी सड़क, यातायात प्रभावित; अन्य मार्गों पर भी लगा जाम
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी दिल्ली में हो रही बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। यमुना नदी ने भी खतरे का स्तर पार कर दिया। वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी मंगलवार को भी फील्ड पर उतर कर स्थिति का मुआयना करने पहुंची।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Tue, 11 Jul 2023 11:20 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के इंडिया गेट के पास सी-हेक्सागन मार्ग पर सड़क पर गड्ढा होने से यातायात सुबह से ही प्रभावित है। हालांकि यह गड्ढा उतना बड़ा नहीं है जिससे कोई बड़ा हादसा हो, लेकिन बचाव के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है।
समलखा से कापसहेड़ा जाने वाले मार्ग पर लगा भारी जाम
इसके साथ ही पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर समलखा के पास एक बस खराब हो जाने से समलखा से कापसहेड़ा जाने वाले कैरिजवे पर भारी ट्रैफिक जाम है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इस रास्ते से न जाने को कहा है।
Traffic Alert
Traffic is affected on C- Hexagon India gate due to road cave-in near Shershah road cut. Commuters are advised to plan their journey accordingly. pic.twitter.com/fIVs9E8YrQ
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 11, 2023
Traffic Alert
Traffic is heavy on Old Delhi Gurugram road in the carriageway from Samalkha towards Kapashera due to breakdown of a bus near Samalka bus stop. Kindly avoid the stretch. pic.twitter.com/pfrbgvBnQ1
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 11, 2023
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।