डीयू नियुक्ति और पदोन्नति के लिए शिक्षकों ने दिया धरना
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय के बाहर पेंशन
By JagranEdited By: Updated: Thu, 22 Feb 2018 10:16 PM (IST)
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने कुलपति कार्यालय के बाहर पेंशन, पदोन्नति और नियुक्ति को लेकर धरना दिया। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीब रे ने कहा कि डीयू प्रशासन नियुक्ति, पदोन्नति और शिक्षकों से जुड़े मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहा है। अब तक 28 कॉलेजों में गवर्निग बॉडी नहीं बनी और प्रिंसिपलों की नियुक्तियां नहीं हुई हैं। कॉलेजों में खाली पड़े पद नहीं भरे गए हैं जबकि इस बाबत हाई कोर्ट का भी निर्देश है।
डूटा के ज्वाइंट सेक्रेटरी आलोक पांडेय ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की स्थिति डीयू में अच्छी नहीं है। हमारी मांग है कि जो तदर्थ शिक्षक जहां पढ़ा रहा है उसे वहीं पर समायोजित किया जाए। (जासं)आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।