Move to Jagran APP

मूल दस्तावेजों को दाखिला के समय जमा कराना होगा

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला लेना चाहते हैं तो अपने दस्तावेजों को तैयार रखें। साथ ही जिस भी कोर्स में दाखिला लेना है उसकी भी तैयारी कर लें।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 25 May 2019 08:06 PM (IST)
Hero Image
मूल दस्तावेजों को दाखिला के समय जमा कराना होगा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला लेना चाहते हैं तो अपने दस्तावेजों को तैयार रखें। साथ ही जिस भी कोर्स में दाखिला लेना है उसकी भी तैयारी कर लें। डीयू दाखिला से जुड़ी दैनिक जागरण की ईमेल आइडी स्त्रह्वड्डस्त्रद्वद्बह्यह्यद्बश्रठ्ठह्य@ठ्ठस्त्रड्ड.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व में अपने सवाल भेज सकते हैं। दाखिला से जुड़े सभी सवालों का जवाब विशेषज्ञों की तरफ से दिया जा रहा है। डीयू के अकादमिक परिषद के सदस्य डॉ. रसाल सिंह ने दाखिले से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं।

डीयू में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन के समय किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। क्या दाखिले के लिए मूल दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी?

- ज्योति स्वामी डीयू की वेबसाइट में आपको ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन दाखिला करते समय छात्रों को सिर्फ अपने अंकों को बताना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय दस्तावेजों को जमा कराने की जरूरत नहीं है।

आपको अपने मूल दस्तावेज की जरूरत तब पड़ेगी जब आपका कटऑफ में नंबर आ जाएगा। तब आपको कॉलेज जाकर अपने सभी दस्तावेज को जमा कराने होंगे। सभी दस्तावेजों पर छात्रों के खुद के हस्ताक्षर होने चाहिए। तस्वीर की बात करें तो कितने पिक्सल की होगी, यह आपको ऑनलाइन फॉर्म भरते समय स्पष्ट हो जाएगा। मूल दस्तावेजों के तहत 10वीं का जन्म प्रमाण पत्र, 12वीं बोर्ड की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, पांच से छह फोटो साथ में लेकर जाने होंगे। इसके अतिरिक्त अगर कोई आरक्षित श्रेणी का है तो उस श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र को भी साथ ले जाना होगा। मैंने 12वीं में 83 फीसद साइंस में हासिल किए हैं। मेरे पास बायोलॉजी है। मुझे बायोटेक, माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स में दाखिला लेना है। मुझे इन पाठ्यक्रमों के तहत अच्छे कॉलेजों का सुझाव दीजिए?

- के.आर.सागर बायोटेक, जेनेटिक्स जैसे पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला होता है। इन पाठ्यक्रमों में दाखिला देने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा देने के लिए आपको डीयू की दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन करना होगा। डीयू के कई कॉलेज हैं जहां पर बीएससी माइक्रोबायोलॉजी ऑनर्स पाठ्यक्रम को पढ़ाया जाता है। रामलाल आनंद कॉलेज, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज में माइक्रोबायोलॉजी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें कटऑफ के आधार पर दाखिला होगा। मैं आ‌र्ट्स संकाय का छात्र हूं, मेरे पास 12वीं में इंग्लिश कोर, हिदी इलेक्टिव, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास और फिजिकल एजुकेशन विषय रहा है और मैं बीए प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहता हूं। मुझे अपने बेस्ट फॉर में किन विषयों को शामिल करना होगा?

- तुषार श्रीवास्तव बीए प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए आप अपने सभी सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। बेस्ट फोर में आप हिदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा के सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। इसके अलावा आप तीन अकादमिक सब्जेक्ट राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और इतिहास विषय को बेस्ट फोर में शामिल कर सकते हैं। अगर आप बीए प्रोग्राम फिजिकल एजुकेशन पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको बेस्ट फोर में फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट को शामिल करना होगा। बीए प्रोग्राम के अन्य पाठ्यक्रम में फिजिकल एजुकेशन को चुनेंगे तो आपके अंक कटेंगे। मैं डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला लेना चाहती हूं। मैं जानना चाहती हूं कि क्या मैं बेस्ट फोर सब्जेक्ट में एंटरप्रीन्योरशिप पाठ्यक्रम को शामिल कर सकती हूं?

- अमिशा लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला लेना चाहती हूं तो आप बेस्ट फोर में एंटरप्रन्योरशिप पाठ्यक्रम को शामिल करेंगी तो आपके अंक कटेंगे। मैंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से 12वीं पास की है। मेरे 65 फीसद अंक आए हैं। मैथ्स में 85 अंक आए हैं। मैं बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स करना चाहता हूं।

- आफताब अहमद इन फीसद अंकों के आधार पर आपका बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स में दाखिला होना मुश्किल है। आप डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) में बीए प्रोग्राम या बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। मेरे पास ट्रिनिट कॉलेज ऑफ लंदन से गिटार का सम्मानजनक लेवल पांच का सर्टिफिकेट है। मेरे 12वीं सीबीएसई बोर्ड में इंग्लिश में 85, पॉलिटिकल साइंस में 93, हिस्ट्री में 92, सोशलॉजी में 82 और म्यूजिक में 94 अंक आए हैं। मैं बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहता हूं। क्या म्यूजिक को बेस्ट फोर में चुनने से मेरे 2.5 फीसद अंक कटेंगे?

- देवरत भटनागर देखिए, डीयू में ईसीए कोटे के तहत दाखिला लेने के लिए तीन पैमाने निर्धारित हैं। पहला है आपके पास ईसीए कोटे के तहत सर्टिफिकेट होना चाहिए। दूसरा, आपको दाखिले के समय जिस एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) में निपुणता है, उसका ऑडिशन देना होगा। तीसरा पैमाना यह है कि आपको अपने 12वीं के अंकों को भी स्पष्ट करना होगा। यह ईसीए कोटे के तहत दाखिला लेने के नियम हैं। अगर आप पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स पाठ्यक्रम में दाखिला लेने क लिए अपने म्यूजिक सब्जेक्ट को चुनेंगे, तो आपके अंक कटेंगे। वहीं ईसीए कोटे के तहत छात्रों को 15 फीसद तक की छूट मिल जाएगी। अगर पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए 95 फीसद अंकों की कटऑफ निर्धारित है। तो आपको 15 फीसद अंक की छूट मिल सकती है। लेकिन, इसके लिए छात्रों के 80 फीसद अंक भी 12वीं में होना जरूरी है।

मेरे पास 12वीं में क्रिएटिव एंड कॉमर्शियल प्रोसेस इन मास मीडिया (सीबीएसई कोड - 739) और अंडरस्टैंडिग द इवेलूएशन एंड फॉ‌र्म्स ऑफ मास मीडिया (सीबीएसई कोड - 738) विषय हैं। मैं अगर डीयू के दिल्ली कॉलेज ऑफ आ‌र्ट्स एंड कॉमर्स और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में दाखिला लेता हूं तो क्या मेरे मास मीडिया के इन दोनों सब्जेक्ट को बेस्ट फोर में शामिल करने पर अंक कटेंगे?

- मयंक वैश -आप अपने इन दोनों पाठ्यक्रमों को बेस्ट फोर में शामिल कर सकते हैं। मैंने 12वी हरियाणा बोर्ड से 87.4 फीसद अंकों से पास किया है। क्या मैं दो भाषाओं के सब्जेक्ट को बेस्ट फोर में शामिल कर सकता हूं?

- राहुल राय -आप दो भाषाओं को बेस्ट फोर में शामिल कर सकते हैं। इंग्लिश पाठ्यक्रम में स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको बेस्ट फोर में इंग्लिश भाषा के सब्जेक्ट को जरूर चुनना होगा। डीयू की दाखिला समिति की ओर से कहा जा रहा है कि बीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए फिजिकल एजुकेशन पढ़ना अनिवार्य है तो ऐसे में मेरा सवाल यह है कि यदि में बीए प्रोग्राम में दाखिला लेता हूं, तो क्या मुझे अपने बेस्ट फॉर मे फिजिकल एजुकेशन विषय को जोड़ना जरूरी हैं या नहीं ?

- तुषार श्रीवास्तव आपके पास गलत सूचना है। बीए प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए फिजिकल एजुकेशन को पढ़ना जरूरी नहीं है। इस वर्ष बीए प्रोग्राम पाठ्यक्रम में कॉम्बिनेशन के तहत दाखिला होंगे और उनकी कटऑफ भी अलग-अलग निकलेगी। उदाहरण के तौर पर बीए प्रोग्राम इकोनॉमिक्स के साथ, बीए प्रोग्राम पॉलिटिकल साइंस के साथ, इस तरह के कंबिनेशन के तहत दाखिला होंगे। आपको बेस्ट फोर में फिजिकल एजुकेशन को जोड़ना जरूरी नहीं है। मेरे बेस्ट फोर में कॉमर्स से 12वी में 88 फीसद अंक आए हैं। मैं बीकॉम प्रोग्राम में दाखिला लेना चाहती हूं। क्या शहीद भगत सिंह कॉलेज में दाखिला मिल सकती है।

- तनु पठानिया - आपको इस कॉलेज में दाखिला मिलने की संभावना है, लेकिन आप कटऑफ पर जरूर नजर रखें। अगर आप सामान्य श्रेणी से हैं तो आखिरी कटऑफ तक भी इंतजार करना पड़ सकता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।