Move to Jagran APP

Delhi Weather Update: दिल्ली में 4 सालों में सबसे गर्म रहा सोमवार, आज बारिश के आसार; बढ़ सकती है ठंड

Delhi Weather Update बीते 4 सालों में दिल्ली का मौसम सबसे गर्म रहा है लेकिन आज यानी मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। जबकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है।

By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 24 Jan 2023 08:08 AM (IST)
Hero Image
Monday was warmest Delhi in last 4 years, chances of rain today. photo source @Jagran Photo.
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Weather Update: बीते दिनों से उत्तर भारत सहित दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात हुई हल्की बारिश से मौसम गुलाबी हो गया है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से अगले तीन दिन तक दिल्ली में मौसम बदला रहेगा। बादल भी छाए रहेंगे और हल्की वर्षा होने का भी संभावनाएं हैं। इससे तापमान में भी थोड़ी गिरावट आएगी और एक बार फिर ठंड में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

तीन दिन हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि अब मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों के दौरान बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में तेजी से बढ़ोतरी नहीं होगी और ठंड का एहसास बना रहेगा। अगले छह दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरकर क्रमश: 20 और नौ डिग्री तक आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: Delhi: गर्भपात कराने वाली नाबालिग लड़की और उसके स्वजन की पहचान चिकित्सकीय रिपोर्ट में ना हो उजागर- HC

4 सालों में सबसे गर्म रहा सोमवार

इस बीच सोमवार को भी दिन भर तेज धूप खिली रही। इसी का असर रहा कि दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का ही नहीं, पिछले चार सालों 2020 से 2023 का सर्वाधिक तापमान है। इससे पहले जनवरी 2019 में इतना अधिक तापमान रहा था। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 37 से 100 प्रतिशत रहा।

प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत

सोमवार देर रात हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: दिल्ली में मेयर चुनाव आज, फिर AAP-BJP के भिड़ने के आसार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।