दिनेश ने कराई थी लोक गायिका हर्षिता दहिया की हत्या
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली के कराला निवासी कुख्यात दिनेश पाठक ने हरियाणा की चर्चित लोक गायिका हर्षिता की हत्या कराई थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली के कराला निवासी कुख्यात दिनेश पाठक ने हरियाणा की चर्चित लोक गायिका हर्षिता दहिया की हत्या कराई थी। हर्षिता रिश्ते में उसकी साली थीं। पिछले साल कुरुक्षेत्र के सांसद राज कुमार सैनी की प्रस्तावित रैली के विरोध में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद हर्षिता जब अपनी कार से सोनीपत की तरफ जा रहीं थीं, तभी पानीपत के इसराना में कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार रुकवा ला थी। बदमाशों ने कार में सवार तीन युवकों को बाहर निकालकर हर्षिता को आठ गोलियां मारी थीं। सात एमएम की पिस्टल से गोली मारी गई थी। हरियाणा पुलिस की जांच में सामने आया था कि वारदात को दिनेश के इशारे पर जितेंद्र, कुलदीप उर्फ फज्जा समेत अन्य बदमाशों ने अंजाम दिया था। उस दौरान दिनेश रोहतक जेल में बंद था। घटना से कुछ साल पहले रोहतक जेल में जितेंद्र से दिनेश का परिचय हुआ था। दिनेश ने जितेंद्र से हर्षिता की हत्या करने की बात कही थी। दिनेश की पत्नी ने भी हरियाणा पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उनकी बहन की हत्या पति ने कराई है। पुलिस पूछताछ में दिनेश ने जुर्म कुबूल कर लिया था।