महापौर के हस्तक्षेप के साथ ही डिस्ट्रिक्ट सेंटर अतिक्रमण से मुक्त
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : नगर निगम और पुलिस की टीम ने मिलकर फिर से मिलकर डिस्ट्रि
By JagranEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 08:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : नगर निगम और पुलिस की टीम ने मिलकर फिर से मिलकर डिस्ट्रिक्ट सेंटर को अतिक्रमण से मुक्त कराने का संयुक्त अभियान चलाया। इसके पहले भी अभियान चला था। इसके बावजूद कुछ रेहड़ी पटरी वाले जगह छोड़ने को तैयार नहीं थे। इस बार महापौर के हस्तक्षेप के बाद निगम व पुलिस अधिकारियों की सख्ती से जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया। इससे डिस्ट्रिक्ट सेंटर के कारोबारी काफी खुश हैं। इसके लिए उन्होंने नगर निगम व पुलिस का आभार भी जताया।
इलाके का सबसे बड़ा मार्केट कांपलेक्स डिस्ट्रिक्ट सेंटर में सुधार करने लिए निगम व पुलिस को हमेशा कार्रवाई करती रही। शुरुआत में डिस्ट्रिक्ट सेंटर की इमारतों पर चढ़कर कूदने की घटना के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)ने सीढि़यों पर लोहे की जाली लगाई। प्राधिकरण के हाथ से निगम को हस्तांतरण करने के बाद परिसर में गंदगी व अतिक्रमण पैर पसारने लगा था। कभी निगम के तो कभी पुलिस के तेवर ढीले पड़ जाते थे। इसका फायदा रेहड़ी-पटरी वाले उठाते थे। जगह-जगह खड़े होने से लोगों को असुविधा होती थी। चूंकि, इन्हें यहां हटाने में कारोबारी असमर्थ थे, फिर भी स्वच्छता अभियान चलाने के लिए एक संगठन बनाया गया। इसके बाद से निगम भी तत्पर हो गया। सीवर की सफाई होने लगी। नरेंद्र चावला के पार्षद बनने व दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर का पद संभालने के बाद स्थिति में सुधार की गुंजाइश दिखने लगी थी। शुरुआत में सफाई पर ध्यान दिया गया। इसके बाद सुंदरीकरण का काम शुरू हो गया, लेकिन यहां पर अतिक्रमण की वजह से घूमने-फिरने आए लोगों व कारोबारियों को परेशानी कम होती नहीं दिख रही थी। इसे देखते हुए निगम व पुलिस ने अतिक्रमण हटाने का संयुक्त प्रयास भी शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार को पश्चिमी जोन नगर निगम के उपायुक्त अमन गुप्ता व पुलिस उपायुक्त विजय कुमार के साथ महापौर नरेंद्र चावला भी संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा बने। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट सेंटर अतिक्रमण से मुक्त हो गया। उम्मीद की जा रही है कि आगे से इस तरह का अतिक्रमण डिस्ट्रिक्ट सेंटर में नहीं होगा। डिस्ट्रिक्ट सेंटर स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष अमित मुद्गल और उपाध्यक्ष कुलदीप जादोन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि डिस्ट्रिक सेंटर को अतिक्रमणमुक्त बनाने का निगम, पुलिस व महापौर के शुक्रगुजार हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।