Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीपावली में पिता से झगड़ा, बदले में ली मासूम की जान; नरेला में 5 साल के बच्चे की हत्या कर फरार हुआ आरोपी

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 07:09 PM (IST)

    दिल्ली के नरेला में दीपावली पर हुए विवाद के बाद एक आरोपी ने 5 साल के बच्चे की हत्या कर दी। बच्चा आरोपी के परिवार का परिचित था। वारदात के बाद आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    पिता से लड़ाई के बाद पांच साल के बच्चे की हत्या। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नरेला औद्योगिक क्षेत्र के होलंबी कलां गांव में आपसी झगड़े का बदला लेने के लिए एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोदकर पड़ोसी की हत्या कर दी। मृतक की पहचान विक्की थापा के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपितों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी-उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि सोमवार रात 12:13 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने को सूचना मिली कि होलंबी कलां के जल बोर्ड कार्यालय के पीछे एक युवक पर चाकू से हमला हुआ है। सूचना देने वाले ने बताया कि चार-पांच लोगों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस जब घटनास्थल के लिए रवाना हुई, उसी दौरान महर्षि वाल्मीकि अस्पताल से सूचना मिली कि होलंबी कलां निवासी विक्की थापा को चाकू लगने के बाद मृत अवस्था में लाया गया है।

    तीन दिन पहले हुआ था विवाद

    पुलिस जांच में सामने आया कि विक्की होलंबी कलां में रेहड़ी लगाकर चाइनीज खाना बेचता था। तीन दिन पहले उसका पड़ोसी मंगल से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े का बदला लेने के लिए सोमवार रात मंगल अपने दोस्तों के साथ विक्की की रेहड़ी पर पहुंचा। वहां पहले कहासुनी हुई, फिर मंगल और उसके साथियों ने विक्की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में विक्की की मौके पर ही मौत हो गई।

    सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की हुई पहचान

    पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें मुख्य आरोपित मंगल की पहचान हुई। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के चलते हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली: समाज कल्याण विभाग में 758 नई भर्तियां, दिव्यांग केंद्रों को मिलेगा पर्याप्त स्टाफ