सीलिंग के विरोध में 31 को सीएम आवास पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
-माकन बोले, दिल्ली में 875308 औद्योगिक इकाइयां सीलिंग के साये में राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : प्रदे
By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 08:06 PM (IST)
-माकन बोले, दिल्ली में 875308 औद्योगिक इकाइयां सीलिंग के साये में
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : प्रदेश काग्रेस ने दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे को लेकर भाजपा और अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं, लेकिन ये दोनों सरकारें सो रहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी 31 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के बाहर विशाल प्रदर्शन करेगी, जिसमें कारोबार से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान 2021 में इसका प्रावधान किया गया था, जिन इलाकों में 70 फीसदी छोटी या बड़ी औद्योगिक इकाइया होंगी उन्हें औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जाएगा, लेकिन ऐसे इलाकों में भी सीलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2005 की अधिसूचना में इसका स्पष्ट तौर पर उल्लेख है। इसके कागजात हमने दिल्ली सरकार को भी दिए मगर उसने अब तक कोई कदम नहीं उठाए।
माकन ने कहा कि दिल्ली में 875308 औद्योगिक इकाइया हैं और इन पर सीलिंग का खतरा मंडरा रहा है। लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं। घरेलू उद्योगों को भी सीलिंग का निशाना बनाया जा रहा है। हमारी माग है कि ऐसे उद्योगों की सीलिंग और बंद होने से सुरक्षा की जाए, जिनसे किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता है। माकन ने कहा कि हम केंद्र व दिल्ली की केजरीवाल सरकार से छह माग रखते हैं। 16 मार्च 2005 के भारत सरकार के राजपत्र की धारा 7.6.2-1 में यह प्रावधान है कि जिन क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से ज्यादा औद्योगिक धंधे चलाए जा रहे हैं और नान कन्फर्मिग एरिया में चार हेक्टेयर का क्षेत्रफल है वहां पर नगर निगम व दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दोबारा विकास करने के लिए उन क्षेत्रों को चुन सकती है। माकन ने कहा कि इस पैमाने को लेकर बहुत सारे नए क्षेत्र जैसे कि विश्वास नगर, शास्त्री नगर, त्रिनगर, सुदर्शन पार्क, गाधी नगर, सीलमपुर इत्यादि क्षेत्रों में गैर प्रदूषित उद्योगों को चलाने की इजाजत दी जानी चाहिए।
पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी, प्रवक्ता पूजा बाहरी, पूर्व मंत्री अरविन्दर सिंह लवली, पूर्व विधायक नसीब सिंह, अनिल भारद्वाज, सुरेन्द्र कुमार, भीष्म शर्मा, वरिष्ठ नेता चतर सिंह, मुख्य मीडिया कोआर्डिनेटर मेहदी माजिद मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।