दो विदेशी तस्कर धरे, साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हेरोइन तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 08:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हेरोइन तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अफ्रीका निवासी आर डिबे और जालंधर (पंजाब) निवासी सिद्धार्थ के रूप में हुई है। तस्करों के पास से साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। आरोपित काफी समय से इस काले धंधे में लिप्त थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त पीएस कुशवाहा ने बताया कि 31 अगस्त को सूचना मिली थी कि एक भारतीय तस्कर हेरोइन की खेप के साथ जनकपुरी सी-1 बस स्टैंड के पास आने वाला है। वहां से इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने तस्कर सिद्धार्थ को दबोच लिया। उसके पास हरे रंग का बैग था, जिसमें तीन किलो हेरोइन मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह तीन साल से दिल्ली, पंजाब सहित उत्तरी भारत के राज्यों में हेरोइन तस्करी कर रहा है। वह दिल्ली में रह रहे अफ्रीकी तस्कर से हेरोइन लेता था। विदेशी तस्कर का सुराग मिलते ही पुलिस ने एक सितंबर को महावीर एंक्लेव इलाके से उसे दबोच लिया। वह मूल रूप से आयवरी कोस्ट का रहने वाला है। उसके पास से 515 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वह गत वर्ष अक्टूबर में छह महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, इसके बाद वापस नहीं गया। इसी दौरान उसने हेरोइन की तस्करी शुरू कर दी। वह अपने मूल के लोगों से अफगानिस्तान से हेरोइन मंगाकर उसकी आपूर्ति दिल्ली सहित आस-पास के राज्यों में करता था। उसके साथी हेरोइन से भरे कैप्सूल निगल कर तस्करी करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल ड्रग्स तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले एक वर्ष में 105 किलो हेरोइन बरामद करने के साथ ही दर्जनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।