Move to Jagran APP

नेट पास छात्रों का होगा सीधे साक्षात्कार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : डीयू में पहली बार परास्नातक, एमफिल और पीएचडी में दाखिले से जुड़ी

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:32 PM (IST)
Hero Image
नेट पास छात्रों का होगा सीधे साक्षात्कार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : डीयू में पहली बार परास्नातक, एमफिल और पीएचडी में दाखिले से जुड़ी जानकारी देने के लिए दो दिवसीय ओपन डेज आयोजित किया गया, जिसका समापन शनिवार को हुआ। दाखिला विशेषज्ञों ने सवालों के जवाब में बताया कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास छात्रों को पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। ऐसे छात्रों का दाखिला साक्षात्कार के आधार पर होगा।

डीयू नॉर्थ कैंपस की आर्ट फैकल्टी में सभागार में आयोजित ओपन डेज कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को बड़ी संख्या में छात्रों व अभिभावकों ने भाग लिया। फरीदाबाद निवासी कोमल ने पूछा कि क्या एक ही आवेदन फार्म से एमफिल और पीएचडी के लिए आवेदन किया जा सकता है। जवाब देते हुए डॉ.अशुतोष भारद्वाज ने कहा कि दोनों पाठ्यक्रम के लिए अलग- अलग आवेदन करना होगा। एक छात्र ने पूछा कि पीजी के कितने पाठ्यक्रमों के लिए एक साथ आवेदन किया जा सकता है। दाखिला विशेषज्ञों ने कहा कि कोई भी छात्र अपनी योग्यता के आधार पर कितने भी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।