Move to Jagran APP

अध्यक्ष पद के लिए 24 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 10:37 PM (IST)
Hero Image
अध्यक्ष पद के लिए 24 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। इसके लिए डूसू चुनाव समिति कार्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने उत्तरी परिसर के छात्रा मार्ग पर दोनों ओर बैरिकेड लगा रखे थे। साथ ही कई छात्र संगठनों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने कैंपस में शक्ति प्रदर्शन किया।

नामांकन और शक्ति प्रदर्शन के कारण उत्तरी परिसर की कई सड़कों पर जाम लग गया। वहीं डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 24, उपाध्यक्ष के लिए 10, सचिव के लिए 23 और संयुक्त सचिव के लिए 29 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। एनएसयूआइ के सात उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

एनएसयूआइ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने बताया कि हमारे संगठन की ओर से आकाश चौधरी, सन्नी छिल्लर, अंकित सिंह, मनोज तोमर, लीना, प्रज्ञा तोमर, सौरभ यादव ने नामांकन भरा। हम बुधवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। एबीवीपी की ओर से आठ उम्मीदवारों ने नामांकन भरा

एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश मंत्री भरत खटाना ने कहा कि अंकित बसोया, जगत तंवर, सुधीर, शक्ति सिंह, ज्योति चौधरी, योगित राठी, नवनीत कुमार और रवि यादव ने मंगलवार को नामांकन पत्र भरा। कई उम्मीदवार अपना नाम लेंगे वापस

डूसू चुनाव समिति की प्रवक्ता पिंकी शर्मा ने कहा कि इस बार बेहतर तरीके से छात्र संगठनों द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। संगठनों ने दीवार को बदरंग ना करने के नियम का पालन किया है। बुधवार को कई प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।