Move to Jagran APP

डूसू चुनाव में पूर्वाचल के शक्ति

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में काफी समय बाद पूर्वाचल के चेहरे को मौका दिया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 09:17 PM (IST)
Hero Image
डूसू चुनाव में पूर्वाचल के शक्ति

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में काफी समय बाद पूर्वाचल के चेहरे को भी तरजीह दी गई है। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले शक्ति सिंह को एबीवीपी की ओर से उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाया जा रहा है। बुधवार को एबीवीपी की ओर से हुई प्रेसवार्ता में प्रत्याशियों ने कई विषयों पर काम करने के वादे किए। उन्होंने कहा कि खेल के बुनियादी ढांचे को सुधारने, मेट्रो किराये में रियायती पास दिलाने जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। क्या कहते हैं उम्मीदवार

मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता छात्रों को मेट्रो किराये के लिए रियायती पास दिलाना है। छात्रों को परेशानी हो रही है। छात्राओं की सुरक्षा को बेहतर करने की लड़ाई भी लड़ेंगे। छात्रावास के लिए कम से कम शुल्क देना पड़े, इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे।

अंकित बैसोया, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग खेल चुका हैं। नैनीताल में बोर्डिग में रहा हूं और उत्तराखंड से राज्यस्तर पर बॉक्सिंग में रजत पदक भी जीता है। खेलों की अहमियत समझता हूं। डीयू में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करूंगा।

-शक्ति सिंह, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार छात्रों के लिए मेट्रो किराये के साथ ही कई अहम मुद्दों के लिए संघर्ष करूंगा। डीयू में छात्रों को बेहतर छात्रावास मिल सके इसके लिए भी काम करूंगा।

- सुधीर डेढ़ा, सचिव पद के उम्मीदवार संगठन की ओर से मुंबई में मिशन साहसी कार्यक्रम से जुड़ी रही हूं। यह कार्यक्रम छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण से संबंधित था। इसी मुहिम को डीयू में भी छात्राओं के लिए आगे बढ़ाऊंगी।

-ज्योति चौधरी, संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार

--------------- आरक्षित वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए भी करेंगे संघर्ष

एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष चौहान ने कहा कि हम इस वर्ष एससी, एसटी व ओबीसी छात्रवृत्ति, छात्राओं की सुरक्षा एवं मिशन साहसी व कैंपस में बढ़ रहे शहरी नक्सलवाद विषयों को प्राथमिकता में रखेंगे। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री अशीष चौहान ने कहा कि हम सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।