Move to Jagran APP

एयरसेल मैक्सिस मामले में अनुरोध पत्र के लिए मिला एक माह

एयरसेल मैक्सिस मामले में जांच के लिए यूनाइटेड किगडम और सिगापुर से अनुरोध पत्र लेने के लिए राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने सीबीआइ और ईडी को एक माह का समय दिया है। जांच एजेंसियों ने विशेष अदालत को बताया कि अनुरोध पत्र के लिए लिखा गया है लेकिन अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में कुछ समय की मोहलत दी जाए। अनुरोध पत्र किसी अदालत द्वारा विदेशी अदालत को किसी आपराधिक मामले में सहायता के लिए भेजा जाता है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Nov 2020 08:12 PM (IST)
Hero Image
एयरसेल मैक्सिस मामले में अनुरोध पत्र के लिए मिला एक माह

जासं, नई दिल्ली : एयरसेल मैक्सिस मामले में जांच के लिए यूनाइटेड किंगडम और सिंगापुर से अनुरोध पत्र लेने के लिए राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने सीबीआइ और ईडी को एक माह का समय दिया है। जांच एजेंसियों ने विशेष अदालत को बताया कि अनुरोध पत्र के लिए लिखा गया है, लेकिन अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में कुछ समय की मोहलत दी जाए। अनुरोध पत्र किसी अदालत द्वारा विदेशी अदालत को किसी आपराधिक मामले में सहायता के लिए भेजा जाता है। एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआइ और ईडी पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ जांच कर रहे हैं। जांच एजेंसियों का आरोप है कि पी चिदंबरम ने वित्त मंत्री रहते हुए अपनी क्षमता से अधिक विदेशी निवेश की मंजूरी दी थी। इसके बदले रिश्वत ली गई और कार्ति ने भी इसमें भूमिका अदा की थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।