Delhi Politics: मनीष सिसोदिया के PA के घर ED की रेड, डिप्टी सीएम बोले- हार से डर गई BJP
Delhi Politics केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी ने मनीष सिसोदिया के पीए के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया है। इसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर भाजपा पर जमकर हमला बोला है।
By AgencyEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sat, 05 Nov 2022 02:38 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार को एक और कार्रवाई की है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने पीए के घर पर ईडी की रेड का दावा किया है।
'झूठी FIR कर मेरे घर करवाई रेड'
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, "इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड कराई, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार कर के ले गये है। भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..।"
इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला
आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है.
भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..
— Manish Sisodia (@msisodia) November 5, 2022
बीजेपी ने तिहाड़ में बंद ठग से की डील
उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर बड़ा दावा करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है - वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे जेपी नड्डा बीजेपी में शामिल करवायेंगे।"बता दें कि कल यानी 4 नवबंर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव की घोषणा की गई। एकीकृत नगर निगम के चुनाव 4 दिसंबर और मतगणना 7 दिसंबर को होगी। वहीं, अधिसूचना सात नवंबर को जारी होगी, जिसके साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
Delhi MCD Elections 2022: क्या भाजपा चौथी बार भी दिल्ली MCD में जीत हासिल कर पाएगी? पढ़िये चुनौतियांDelhi: सुकेश चंद्रशेखर का एक और लेटर बम, AAP नेता बोले- भाजपा ने महाठग को एमसीडी चुनाव में बनाया स्टार कैंपेनर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।