Move to Jagran APP

लक्ष्मी नगर में 15 जून से पहले हटाना होगा अतिक्रमण

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त डॉ. रणबीर ¨सह और उपायुक्त बीएम मिश्रा लक्ष्मीनगर मेन मार्केट के व्यापारियों से मिले और यहां की स्थिति का जायजा लिया। इनकी व्यापारियों के साथ बैठक भी हुई जिसमें स्थानीय निगम पार्षद संतोष पाल भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 May 2018 09:57 PM (IST)
Hero Image
लक्ष्मी नगर में 15 जून से पहले हटाना होगा अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: लक्ष्मी नगर मेन मार्केट के व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए अब 15 जून तक का समय दिया गया है। अगर तय समय में व्यापारी अस्थायी और स्थायी निर्माण नहीं हटाते हैं तो नगर निगम अपने स्तर से फिर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करेगा। हालांकि, पहले यह कार्रवाई एक जून से होनी थी, लेकिन पार्षद व व्यापारियों की मांग के बाद फिर 15 दिनों का वक्त दिया गया है।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त डॉ. रणबीर ¨सह और उपायुक्त बीएम मिश्रा ने सोमवार को मार्केट का जायजा लेकर व्यापारियों के सामने यह स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने स्थानीय पार्षद संतोष पाल की मौजूदगी में व्यापारियों के साथ बैठक भी की। आयुक्त ने कहा कि नुकसान से बचने के लिए सभी व्यापारी अतिक्रमण हटा लें और सभी दुकानों के बोर्ड एक समान लगाएं, वरना फिर कार्रवाई की जाएगी।

दुकानदारों ने कहा कि यहां के बड़े हिस्से में कार्रवाई हो गई है। अब मार्केट में सड़क व फुटपाथ बनाने, नालियों और टेलीफोन खंभों को पीछे करने की जरूरत है। बैठक में मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रद्युम्न जैन, नेमचंद गर्ग भी मौजूद रहे। ..........

शाहदरा जोन कार्यालय के पास ढहाए अवैध निर्माण

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: निगम दस्ते ने कड़कड़डूमा के शाहदरा जोन कार्यालय के पास न्यू संजय अमर कॉलोनी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। यहां काफी संख्या में लोगों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर मकान से लेकर दुकान तक बना ली थी। दस्ते ने छह बुलडोजर की मदद से करीब 300 मीटर की दूरी में कार्रवाई की। इसके अलावा कांति नगर, जगतपुरी और शकरपुर में एक-एक अवैध भवन में तोड़फोड़ की गई।

वहीं, शाहदरा उत्तरी जोन में जीवन ज्योति स्कूल की तीन छतों को काटा गया, जबकि भजनपुरा, खजूरी इलाके में सड़कों पर अवैध रूप से पार्क 43 वाहन जब्त किए गए। यहां हुई सीलिंग की कार्रवाई

पार्किंग के दुरुपयोग पर दिलशाद गार्डन, मानसरोवर पार्क व शाहदरा में एक-एक भवन के पार्किंग स्थल सील किए गए, जबकि मंडावली के कृष्णापुरी में अवैध तरीके से एक भवन पर लगाया गया टॉवर को भी सील कर दिया गया। वहीं, कन्वर्जन शुल्क नहीं चुकाने पर जाफराबाद मौजपुर रोड पर 20 दुकानों को सील किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।