बिना बस्ते के स्कूल पहुंचे बच्चों ने खूब की मस्ती
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 365 स्कूलों में शनिवार को माहौल बिल्कुल जुदा था। किसी कमरे में खूब शोर हो रहा था तो कहीं एकदम शांति बनी हुई थी। कहीं बच्चे खिलखिला रहे थे तो कहीं बच्चे खूब उधम मचा रहे थे। लेकिन किसी को टीचर की डांट नहीं लग रही थी
By JagranEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 10:52 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 365 स्कूलों में शनिवार को माहौल जुदा रहा। किसी कमरे में खूब शोर हो रहा था तो कहीं एकदम शांति थी। कहीं बच्चे खिलखिला रहे थे तो कहीं उधम मचा रहे थे। कहीं ड्राइंग कर रहे थे तो कहीं कागज के हवाई जहाज व नाव बनाकर खेल रहे थे। बैग फ्री डे के दिन बच्चों ने खूब मस्ती की।
बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने महीने के अंतिम शनिवार को बैग फ्री डे घोषित कर रखा है। इसी शनिवार से इसकी शुरुआत हुई। बच्चे बिना बैग के स्कूल पहुंचे। उन्हें स्कूल से कागज से लेकर ड्राइंग शीट, कलर आदि दिए गए। उन्होंने ड्राइंग की। जिन स्कूलों के मैदान में पानी लगा था, वहां बच्चों ने कागज की नाव बनाकर पानी में डाला। वहीं जहां मैदान में पानी नहीं था, वहां खूब धमाचौकड़ी की। कागज के हवाईजहाज बनाकर उड़ाए। इस दौरान बच्चों के बीच क्विज का भी आयोजन किया गया। पहली बार निगम स्कूल के सभी बच्चे इस तरह खुश नजर आए। ------------- बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने खेल-खेल में गिनती सीखने के अलावा रंग पहचानने और तरह-तरह की आकृतियां बनाने का काम किया। बच्चों से पूछकर शिक्षकों ने विभिन्न क्रिया-कलाप कराए जिससे बच्चे काफी खुश नजर आए। बच्चों ने अपने मनमुताबिक काम किए। इस तरह के माहौल से बच्चों का मानसिक विकास भी होता है।
- सतेंद्र नागर, शिक्षक, मयूर विहार फेज-दो, पॉकेट-एफ निगम स्कूल
-------------------
शनिवार को स्कूल में कई गतिविधियां हुईं। बच्चों ने ड्राइंग बनाई, डांस किया, क्विज में हिस्सा लिया, अखबार से मैट बनाना सीखा और योग भी किया। महीने के अंतिम कार्यदिवस को मैं अपने स्कूल में इस तरह की गतिविधियां पहले से ही करवाती थीं लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत होने से क्रियाकलाप और बेहतर हो गए। सबसे बड़ी बात जब बच्चे बिना बैग के स्कूल पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। बच्चों के मानसिक विकास के लिए यह बेहतरीन प्रयास है। - विभा ¨सह, ¨प्रसिपल, महिला कॉलोनी निगम स्कूल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।