भाटी माइंस में प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराई जमीन
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : भाटी माइंस में वन विभाग और ग्राम सभा की जमीन को दक्षिणी जिला प्रशा
By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Aug 2018 08:43 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : भाटी माइंस में वन विभाग और ग्राम सभा की जमीन को दक्षिणी जिला प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया। भाटी माइंस में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कई बड़े अवैध निर्माण गिराए। इन अवैध निर्माण में कई एकड़ में फैला सत्संग भवन भी शामिल है। कुल 450 बीघा जमीन में से मंगलवार को 186 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। कार्रवाई अभी कई दिन और जारी रहेगी।
दक्षिणी जिला प्रशासन ने भाटी माइंस में किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से पहले ही नोटिस और सरकारी विज्ञापन देकर लोगों को चेतावनी दे दी गई थी, जिससे वह स्वयं अतिक्रमण को हटाकर जमीन खाली कर दें। अधिकारियों के मुताबिक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा 13 गांव में सर्वें कराया गया था। इसमें भाटी गांव में पाया गया था कि वन विभाग और ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। इसमें करीब भाटी माइंस में 450 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि काफी समय से हाई कोर्ट में केस चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया था। इसके बाद मंगलवार को अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है। -----------
मौजूद रहा भारी पुलिस बल
जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को गुरु जी आश्रम, भोले बाबा हंसलोक आश्रम, राधा स्वामी सत्संग व्यास और रोड किनारे लगी अवैध पार्किंग को भी हटाया। मौके पर कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो, इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल, सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर भी शामिल थे। डीएम अमजद टांक ने बताया कि कई थानों के पुलिस बल के साथ की गई कार्रवाई में 186 एकड़ जमीन को मंगलवार को कब्जा मुक्त कराया गया है। जब तक पूरा अतिक्रमण नहीं हट जाता, तब तक कार्रवाई जारी रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।