मोदी के आने पर की पुष्पवर्षा
फोटो : 27 डेल 106 से 110 - घंटों धूप में खड़े होकर लोगों ने किया मोदी का इंतजार - प्रधानम
By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 08:54 PM (IST)
निहाल सिंह, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के बाद किए गए रोड-शो में लोगों का गजब उत्साह देखने को मिला। एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े समर्थकों की कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना था। प्रधानमंत्री ने भी उन्हें निराश नहीं किया। वहीं अक्षरधाम फ्लाईओवर के नीचे से जब प्रधानमंत्री गुजरे तो प्रधानमंत्री ने जनता के साथ मीडिया की तरफ भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। यहां लोगों ने प्रधानमंत्री पर गुलाबों के फूलों की वर्षा तक कर डाली। पीएम ने कार लोगों के नजदीक ले जाने को कहा : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोड-शो के दौरान काफिला राष्ट्रमंडल खेल गांव फ्लाईओवर नजदीक पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने घेरा बनाकर उनकी गाड़ी को बीच में कर दिया था। बाद में प्रधानमंत्री ने काफिले को रोककर अपनी कार को किनारे करवाया। इसे देख वहां मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। घरों की खिड़कियों से भी लोगों ने किया अभिवादन : एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में जहां बड़ी संख्या में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से पहुंचे लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत एवं अभिवादन किया। वहीं पटपड़गंज इलाके में अक्षरधाम फ्लाईओवर से जब पीएम गुजरे तो आस-पास के घरों से लोगों ने खिड़की से झांकते हुए पीएम का अभिवादन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।