विश्वस्तरीय एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का सफर
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : चौड़ी सड़कें, करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार, न कोई सिग्नल न कोई अ
By JagranEdited By: Updated: Sun, 27 May 2018 08:32 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
चौड़ी सड़कें, करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार, न कोई सिग्नल न कोई अवरोध। साइकिल के लिए अलग लेन व पुल पर बने आकर्षक वर्टिकल गार्डन। यह दृश्य किसी विदेश की सड़कों का नहीं बल्कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के फेज एक का है। जो किसी विश्वस्तरीय सड़क से कम भी नहीं। इसके लोकार्पण समारोह के दौरान हर किसी के जुबान पर यही बात थी कि यह एक्सप्रेस-वे देश में सड़कों की विकास व रफ्तार में एक नया अध्याय साबित होगा। वैसे इसके लोकार्पण के पहले से ही लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। लोकार्पण से एक घंटे पहले तक इस पर वाहन फर्राटे भर रहे थे। सुबह में साइकलिंग करते कुछ लोग भी देखे गए।
नितिन गडकरी को भी लिया साथ
रोड शो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जब निकला तो थोड़ा आगे बढ़ने के बाद पीएम ने गाड़ी रोकने को कहा और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को आगे लाने का संकेत दिया। फिर खुले वाहन से गडकरी आगे बढ़े तब पीएम ने उनके साथ रोड शो की शुरुआत की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही
मिलेनियम डिपो के नजदीक उद्घाटन स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुबह से ही दिल्ली पुलिस के जवान व एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्डन) कमांडो तैनात कर दिए गए थे और उद्घाटन स्थल तक लोगों के पहुंचने की मनाही थी।
फव्वारे भी आकर्षण के केंद्र मिलेनियम डिपो के नजदीक निजामुद्दीन पुल व ¨रग रोड के जंक्शन पर जिस जगह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होती है वहां आकर्षक फव्वारे लगाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।