बुजुर्गों को दिखाई फिल्म '102 नॉट आउट'
बुजुर्ग होने पर भी जीवन में निराशा नहीं होनी चाहिए बल्कि ¨जदगी के हर पल को भरपूर आनंद से जीना चाहिए। जीवन का यही क्षण होता है जिसमें जिम्मेदारियां नहीं होती हैं इसलिए इन पलों में भी पूरी ¨जदगी जीनी चाहिए। अमितभ बच्चन व ऋषि कपूर अभिनीत 102 नॉट आउट फिल्म बुजुर्गों को यही संदेश देता है।
जागरण संवादाता, पूर्वी दिल्ली: बुजुर्ग होने पर भी जीवन में निराशा नहीं होनी चाहिए, बल्कि ¨जदगी के हर पल को भरपूर आनंद से जीना चाहिए। जीवन का यही क्षण होता है, जिसमें जिम्मेदारियां नहीं होती हैं। अमिताभ बच्चन व ऋषि कपूर अभिनित 102 नॉट आउट फिल्म बुजुर्गों को यही संदेश देता है। यह संदेश बुजुर्गों तक पहुंचे, इसके लिए दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा स्थापित अनुग्रह संस्था ने विशेष व्यवस्था कर उन्हें फिल्म दिखाई। इस फिल्म को देखकर बुजुर्ग गदगद थे और खुद तो तरोताजा महसूस कर रहे थे।
स्वाभिमान परिसर, कस्तूरबा नगर से 105 वरिष्ठ नागरिकों को दो टूर बसों से गाजियाबाद के वैशाली स्थित पीवीआर सिनेमा ले जाकर यह फिल्म दिखाई दिखाई गई। बुजुर्गों की इस टोली में 89 वर्षीय गुरदयाल ¨सह भी शामिल थे और उन्होंने भी फिल्म को सराहा। बुजुर्गों की टोली की एक विशेष बात यह रही कि इनमें करीब 35 ऐसे थे, जिन्होंने पीवीआर सिनेमा हॉल देखा ही नहीं था। वहीं, 75 ऐसे बुजुर्ग थे, जिन्होंने 30 साल से कोई फिल्म ही नहीं देखी थी। वहां उनके खाने पीने की भी उचित व्यवस्था की गई थी।