Move to Jagran APP

स्कूल के दरवाजे में आकर कट गई मासूम की अंगुली

स्कूल में मासूमों को लेकर लापरवाही के मामले नहीं थम रहे हैं। ताजा मामला वसुंधरा एंक्लेव स्थित ईस्ट प्वाइंट स्कूल में सामने आया है। यहां कक्षा के दरवाजे में एक चार साल के मासूम आयुष गुप्ता की अंगुली आकर कट गई। स्कूल प्रशासन ने बच्चे को स्कूल में प्राथमिक उपचार देकर पास के निजी अस्पताल में भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने अंगुली का कटा हुआ हिस्सा तो वह नहीं मिल पाया। करीब दो घंटे के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। अभिभावक जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चा दर्द से बिलख रहा था। अभिभावकों का कहना है कि वह लगातार स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलने की कोशिश करती रहीं लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया। इस पर करीब एक हफ्ते के बाद उन्होंने न्यू अशोक नगर थाने में पहुंचकर स्कूल की प्रधानाचार्य और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी है। साथ ही शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर स्कूल की मान्यता रद करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Oct 2018 10:04 PM (IST)
Hero Image
स्कूल के दरवाजे में आकर कट गई मासूम की अंगुली

स्वदेश कुमार, पूर्वी दिल्ली

स्कूल में मासूमों को लेकर लापरवाही के मामले नहीं थम रहे हैं। ताजा मामला वसुंधरा एंक्लेव स्थित ईस्ट प्वाइंट स्कूल में सामने आया है। यहां क्लास रूम के दरवाजे में चार साल के मासूम आयुष गुप्ता की अंगुली आकर कट गई। स्कूल प्रशासन ने बच्चे को स्कूल में प्राथमिक उपचार देकर पास के निजी अस्पताल में भेज दिया। यहां डॉक्टरों को अंगुली का कटा हुआ हिस्सा नहीं मिल पाया। दो घंटे के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। अभिभावक जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चा दर्द से कराह रहा था। अभिभावकों का कहना है कि वे लगातार स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलने की कोशिश करते रहे, लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया। इस पर करीब एक हफ्ते के बाद उन्होंने न्यू अशोक नगर थाने में पहुंचकर स्कूल की प्रधानाचार्य और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी है। साथ ही शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखकर स्कूल की मान्यता रद करने की मांग की है।

आयुष का परिवार दल्लूपुरा इलाके में रहता है। पिता सुनील गुप्ता की किराना की दुकान है। आयुष ईस्ट प्वाइंट स्कूल में केजी में पढ़ता है। शिकायत के मुताबिक हादसा 15 अक्टूबर को हुआ। आयुष पढ़ाई के दौरान शौच जाने के लिए कक्षा से बाहर निकल रहा था। उसने जैसे ही दरवाजा खोलने के लिए हाथ बढ़ाया, तभी दो दो अन्य बच्चों ने उसे तेजी से खोल दिया। इसमें बच्चे के दाहिने हाथ की एक अंगुली दरवाजे के बीच में आकर कट गई। सुनील गुप्ता ने बताया कि कक्षा में बैठी शिक्षिका ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बच्चा जब जोर-जोर से रोने लगा तो आया का काम करने वाली महिला ने उसकी मरहम पट्टी कर दी और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। बच्चे को अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें स्कूल से घटना की सूचना दी गई। जब वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि अंगुली का हिस्सा मिल जाता तो शायद यह जुड़ जाती, लेकिन उस समय न तो अभिभावक और न ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सुनील गुप्ता का आरोप है कि इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से जरा सी संवेदना भी नहीं जताई गई। उनके बच्चे को भविष्य में इससे काफी दिक्कत हो सकती है। उन्होंने 22 अक्टूबर को न्यू अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

-----------------------

शिकायत काफी देर से मिली है। इसकी जांच की जा रही है। बच्चे का फिर से मेडिकल कराया जाएगा। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-जसमीत ¨सह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।