बवाना में कुकर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक कुकर फैक्ट्री
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:20 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक कुकर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
दमकल विभाग के अनुसार, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-4 स्थित जी ब्लॉक में रात करीब 12:20 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों को जांच के क्रम में पता चला कि फैक्ट्री की पहली मंजिल में अचानक आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने दूसरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। ऐसे में मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां रवाना की गई और छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। शुरू में यह आशंका जताई थी कि आग में फैक्ट्री के अंदर कई लोग फंसे हो सकते हैं। लेकिन, आग पर काबू पाने के बाद दमकलकर्मियों ने तलाशी ली तो अंदर कोई नहीं मिला। हालांकि, इस दौरान आसपास अफरातफरी का माहौल बना रखा। आग की लपटों को देखकर आसपास की सभी फैक्ट्रियों को पुलिस ने खाली करा लिया था। आग में फैक्ट्री के अंदर रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।