Move to Jagran APP

टेंपो से सामान उतारने के दौरान विस्फोट, दो की मौत

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : समयपुर बादली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक गोदाम में आग से दो लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 11:46 PM (IST)
Hero Image
टेंपो से सामान उतारने के दौरान विस्फोट, दो की मौत

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : समयपुर बादली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में एक गोदाम के सामने टेंपो से रिटारडर (रंग, पॉलिश आदि में विशेष चमक पैदा करने के लिए प्रयुक्त केमिकल) उतारने के दौरान विस्फोट हो गया। इससे टेंपो सहित गोदाम में आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग झुलस गए। कैट्स एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को नजदीकी अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो घायलों विनोद (40) और समुंदर (22)की हालत गंभीर होने के चलते सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। विनोद 90 फीसद से ज्यादा झुलस गए हैं, उनकी हालत बेहद नाजुक है। मृतकों की पहचान कुलदीप (51) व बाल किशन (45) के रूप में हुई है। समयपुर बादली थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मामला दर्ज किया है।

गोदाम संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में प्लाट नंबर बीजी -273 में है। यहां बेसमेंट व भूतल में सामान रखा जाता था। शाम करीब सवा चार बजे मालवाहक टेंपो पहुंचा था। मजदूर इससे सामान उतार कर गोदाम के अंदर रख रहे थे तभी टेंपो के पास जोरदार धमाका हुआ और उसमें आग लग गई। आग ने गोदाम को भी चपेट में लिया। गोदाम के अंदर केमिकल के डिब्बे रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। दमकल विभाग को शाम 4.21 बजे सूचना मिली। मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां भेजी गई, जिन्होंने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मॉडल टाउन के एसडीएम वीरेंद्र ¨सह के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि रिटाडर में विस्फोट होने से आग लगी। यह काफी ज्वलनशील होता है। आशंका है कि उसके डिब्बे को टेंपो से उतार रहा मजदूर बीड़ी पी रहा होगा, जिसके कारण विस्फोट हुआ होगा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की।

------------

एक मजदूर के शरीर के परखच्चे उड़ गए

विस्फोट की वजह से मजदूर बाल किशन के शरीर के परखच्चे उड़ गए। उनके दोनों हाथ व पैर शरीर से अलग होकर काफी दूर जाकर गिरे थे। आशंका है कि वह टेंपो के सबसे निकट रहे होंगे और बीड़ी भी पी रहे होंगे। विस्फोट के कारण बगल के गोदाम को भी काफी नुकसान हुआ है। पांच मजदूरों को दमकलकर्मियों ने निकाला

घटना की सूचना मिलते ही करीब दस मिनट के अंदर मौके पर राहत व बचाव दल पहुंच गया। हादसे के समय सात मजदूर गोदाम की पहली मंजिल पर फंसे थे, जिन्हें दमकल कर्मियों ने आग की लपटों के बीच अपनी जान की परवाह किए बिना बाहर निकाला। गोदाम में फंसे दो अन्य मजदूरों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। घायलों में फितरत, राकेश का इलाज चल रहा है, जबकि सत्यवीर, जयपाल, बिट्टू, हीरालाल व पन्नालाल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।