Move to Jagran APP

डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

एटीएम बूथ में डेबिट कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का न्यू अशोक नगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को धर-दबोचा है। आरोपितों की पहचान लोनी, गाजियाबाद निवासी सोवल (22), नितिन (22), बागपत, उप्र निवासी रॉबिन (25), जगत (33) और करावल नगर, दिल्ली निवासी आर्यन (25) के रूप में हुई है। आरोपितों में नितिन और जगत स्नातक की पढ़ाई कर चुके हैं। इनके पास से 26 डेबिट कार्ड, तीस हजार की नकदी के अलावा म¨हद्रा एक्सयूवी-500 सहित तीन कारें भी बरामद हुई हैं। पुलिस की मानें तो आरोपित अब तक करीब 50 लोगों से ठगी कर चुके हैं।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Sep 2018 10:05 PM (IST)
Hero Image
डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : एटीएम बूथ में डेबिट कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का न्यू अशोक नगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच बदमाशों को दबोचा है। आरोपितों की पहचान लोनी, गाजियाबाद निवासी सोवल (22), नितिन (22), बागपत, उप्र निवासी रॉबिन (25), जगत (33) और करावल नगर, दिल्ली निवासी आर्यन (25) के रूप में हुई है। आरोपितों में नितिन और जगत स्नातक की पढ़ाई कर चुके हैं। इनके पास से 26 डेबिट कार्ड, तीस हजार की नकदी के अलावा म¨हद्रा एक्सयूवी-500 सहित तीन कारें भी बरामद हुई हैं। पुलिस की मानें तो आरोपित अब तक करीब 50 लोगों से ठगी कर चुके हैं।

पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एटीएम बूथ में ठगी करने वाले कुछ बदमाश काली बाड़ी मंदिर, न्यू अशोक नगर के पास मौजूद हैं। सूचना पर एसीपी आनंद कुमार मिश्रा की देखरेख में थाना प्रभारी सीआर मीणा, एसआइ नीरज और एएसआइ किशन पाल ¨सह की टीम गठित की गई। टीम ने छापा मारकर मौके से सोवल, रॉबिन और जगत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि उनके दो अन्य साथी न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने आर्यन और नितिन को भी दबोच लिया। उनके पास से 30 हजार रुपये बरामद हुए। न्यू अशोक नगर इलाके में हुई एटीएम बूथ में ठगी की वारदातों में कुछ बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। आरोपित कार से चलते थे। एक दिन में एक इलाके को निशाना बनाते थे। दो बदमाश एटीएम के बाहर खड़े रहते थे, जबकि तीन अंदर चले जाते थे। आरोपित एटीएम से नकदी निकालने आए शख्स का पिन नंबर देख लेते थे। इसके बाद बहाना बनाकर उसका एटीएम कार्ड बदल देते थे। पूछताछ में पता चला है कि सभी आरोपित ठगी के पैसों से मौजमस्ती करते थे। सभी शराब पीने के आदि हैं। करीब दो साल से आरोपित इस गोरखधंधे में जुटे थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।