Delhi MCD Elections 2022: बिजली के टावर पर AAP नेता का 'हाईवोल्टेज' ड्रामा, टिकट नहीं मिलने से नाराज
Delhi MCD Election 2022 एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी से टिकट न मिलने को लेकर पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब उल हसन ने नाराजगी जताई है। आप से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब उल हसन हाइटेंशन तार के टावर पर चढ़ गए।
By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 01:57 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिला है, अब उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। ताजा मामले में रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) से टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मनोनीत पार्षद हसीब उल हसन हाइटेंशन तार के टावर पर चढ़ गए।
हसीब उल हसन ने आप नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। हसन ने कहा कि आप नेताओं ने मुझे धोखा दिया है, आखिरी समय में मेरा टिकट काटा गया है। मामले की इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
देखें वीडियो-
Delhi MCD Elections 2022: एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने नहीं दी टिकट, नाराज नेता बिजली के खंभे पर चढ़े @JagranNews #MCDElections2022 pic.twitter.com/S5gASGpRif
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) November 13, 2022
AAP नेताओं पर लगाया गंभीर आरोप
ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद पूर्व पार्षद हसीब उल हसन ने तीन आप नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। हसन ने कहा कि संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और आतिशी तीनों भ्रष्ट हैं, उन्होंने 2-3 करोड़ रुपये में टिकट बेचे हैं।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये आपकी जीत है अब मैं कल नामांकन भरूंगा। अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते। पार्टी मीडिया से डर गई। मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे।
मौके पर जमा हुई भीड़
आप के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ने की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें समझाकर नीचे उतारा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।