एयरपोर्ट पर सोना तस्कर सहित तीन धरे
-आरोपितों के पास से 1215 ग्राम सोना और 44 हजार यूरो बरामद जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : आइजीअ
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 08:39 PM (IST)
जासं, नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर कस्टम ने बैंकाक से आए सोना तस्कर सहित तीन को गिरफ्तार किया है। सभी भारतीय हैं। उनके पास से 1215 ग्राम सोना और 44 हजार यूरो बरामद हुए हैं। एक महिला सहित दो आरोपित हैदराबाद जाने की जुगत में लगे थे। उन्होंने मलद्वार में यूरो छुपा रखे थे। सोना और यूरो जब्त कर कस्टम अधिकारियों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि हैदराबाद जाने वाले दोनों आरोपित अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से दिल्ली आए तस्कर से सोना लेकर उसे यूरो सौंप देते।
आइजीआइ एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि 25 मई को 53 वर्ष का एक संदिग्ध भारतीय बैंकाक से जेट एयरवेज की फ्लाइट दिल्ली आया था। उसका आइजीआइ एयरपोर्ट से जेट की अन्य फ्लाइट से दुबई का टिकट बना हुआ था। वहीं, एयरपोर्ट पर 29 वर्षीय एक महिला व 34 वर्षीय एक पुरुष यात्री हैदराबाद जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्हें एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ 126 में सवार होना था। शक होने पर एयरपोर्ट पर कस्टम ने दुबई से आए संदिग्ध के सामान की जांच की तो उससे 1215 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसकी कीमत 38 लाख रुपये से ज्यादा है। उधर, हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 44 हजार मूल्य के कुल 88 यूरो नोट बरामद हुए। इन यूरो का मूल्य भारतीय रुपये में 34 लाख 69 हजार रुपये से ज्यादा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।