Move to Jagran APP

मयूर विहार फेज-1 में ईएसआइसी डिस्पेंसरी का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : मयूर विहार फेज-1 में शुक्रवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (

By JagranEdited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 09:18 PM (IST)
Hero Image
मयूर विहार फेज-1 में ईएसआइसी डिस्पेंसरी का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : मयूर विहार फेज-1 में शुक्रवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) डिस्पेंसरी का भूमि पूजन व शिलान्यास केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि ईएसआइसी के निदेशक राज कुमार, पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी, पूर्वी दिल्ली के महापौर बिपिन बिहारी ¨सह, उपमहापौर किरण वैद्य, विधायक राजू धींगान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस दौरान ईएसआइसी के निदेशक राज कुमार ने कहा कि दिल्ली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 4 बड़े अस्पताल हैं, जिनसे लाखों लोगों को इलाज की सुविधा मिल रही है। पूर्वी दिल्ली में पहले से ही एक डिस्पेंसरी है, लेकिन इसमें काफी भीड़ होती है। इसलिए, क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए एक और बड़ी डिस्पेंसरी को तैयार करवाया जा रहा है। यह पांच मंजिला इमारत होगी जिसमें बेसमेंट भी होगा। यह इमारत 18 महीनों के अंदर तैयार करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि डिस्पेंसरी में एक कक्ष ऐसा भी बनेगा, जहां डॉक्टरों की टीम अलग से मौजूद रहेगी। एलोपैथी और आयुर्वेदिक दवाइयां मौजूद होंगी व ड्रे¨सग रूम भी होगा। एलोपैथ की ओपीडी में रोजाना 700 से लेकर 800 मरीज आसानी से इलाज करवा पाएंगे। साथ ही एक्स-रे व फिजियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि इस डिस्पेंसरी से आस पास में रह रहे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने कहा कि महंगाई को देखकर गरीब लोग अपना बेहतर इलाज नहीं करवा पाते हैं। पूर्व की सरकार ने गरीबो के लोगों के लिए कोई कदम नहीं उठाई। लोगों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में डिस्पेंसरी तैयार करवाई जा रही है।

इस मौके पर संजय भाटिया, एमएस उन्नीकृष्णन, एसए खान, देवेंद्र त्रिगुणन सहित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।