Move to Jagran APP

एम्स में छात्रों व रेजिडेंट डॉक्टरों का तनाव दूर करने को हेल्पलाइन जारी

-आरडीए ने हेल्पलाइन शुरू करने की मांग की थी -मेडिकल के छात्रों में मानसिक तनाव के बढ़ते

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:41 PM (IST)
Hero Image
एम्स में छात्रों व रेजिडेंट डॉक्टरों का तनाव दूर करने को हेल्पलाइन जारी

-आरडीए ने हेल्पलाइन शुरू करने की मांग की थी

-मेडिकल के छात्रों में मानसिक तनाव के बढ़ते मामलों के मद्देनजर की गई पहल

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

मेडिकल के छात्र मानसिक तनाव से अधिक ग्रस्त होते हैं। एम्स में मरीजों की भीड़ के चलते रेजिडेंट डॉक्टरों पर भी काम का दबाव अधिक होता है। इसके मद्देनजर एम्स में छात्रों व रेजिडेंट डॉक्टरों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यह 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसलिए जरूरत पड़ने पर छात्र व रेजिडेंट डॉक्टर मानसिक तनाव दूर करने के लिए किसी भी वक्त कॉल करके मनोचिकित्सक की मदद ले सकते हैं।

वैसे तो संस्थान में पहले से छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक प्रोफेसर को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है। इसके बावजूद संस्थान के हॉस्टल में रेजिडेंट डॉक्टरों के खुदकशी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार रेजिडेंट डॉक्टरों को तनाव दूर करने के लिए अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ता है। इसलिए एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने 24 घंटे हेल्पलाइन की सुविधा शुरू करने की मांग की थी।

इस बीच मार्च में पीएचडी के एक छात्र ने मानसिक तनाव में आकर खुदकशी की कोशिश की थी। इसके बाद एम्स प्रशासन ने छात्रों के लिए वेलनेस सेंटर शुरू करने की कोशिशें तेज कर दी। एम्स आरडीए के अध्यक्ष डॉ. हरजीत सिंह भट्टी ने कहा कि एम्स में करीब दो हजार रेजिडेंट डॉक्टर व 900 शोधार्थी विभिन्न शोध कार्यो में लगे हुए हैं। इस तरह एम्स में एमबीबीएस, स्नातकोत्तर, सुपर स्पेशियलिटी, पीएचडी, रेजिडेंट डॉक्टरों व नर्सिग को मिलकर 4000 से अधिक छात्र हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों पर मरीजों के इलाज व काम का बहुत दबाव है। इसलिए हेल्पलाइन की जरूरत महसूस की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि संस्थान की तरफ से दो नंबर जारी किए गए हैं। उस नंबर पर मनोचिकित्सा विभाग के वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर मौजूद रहेंगे। किसी छात्र व रेजिडेंट डॉक्टर को परेशानी महसूस होने पर वे हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं। मनोचिकित्सक उनका काउंसलिंग करेंगे। जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।