Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi: पासपोर्ट सत्यापन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस परेड में बोले अमित शाह

दिल्ली में रहने वाले भारत के नागरिकों को पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन के लिए 15 दिन की राह नहीं देखनी पड़ेगी। अब मात्र 5 दिन में ही ऑनलाइन मिल जाएगा। यह बात अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस परेड में बोली।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 16 Feb 2023 02:04 PM (IST)
Hero Image
पासपोर्ट सत्यापन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस परेड में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब दिल्ली में रहने वाले भारत के नागरिकों को पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन के लिए 15 दिन की राह नहीं देखनी पड़ेगी। अब मात्र 5 दिन में ही ऑनलाइन मिल जाएगा। इसके लिए अब लोगों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा। घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से मिल जाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि औसतन रोजाना 2 हजार से ज्यादा पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। ऑनलाइन प्रोसेस होने के चलते बहुत बड़ा फर्क आने वाला है और लोगों की दिक्कतें कम होने वाली हैं।

अमित शाह ने दिल्ली पुलिस बल के बारे बात करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस देश का ऐसा पुलिस बल होगा, जो 6 साल और 6 साल से ज्यादा केस वाले हर केस के अंदर फोरेंसिक टीम के विजट के साथ ही जांच होगी।

यह भी पढ़ें- 

Delhi Murder Case: साहिल की करतूत से परिवार के लोग हैरान, कहा- उससे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते, करेंगे बायकॉट

Delhi Pollution: दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली नहीं, CM केजरीवाल बोले- अभी तय करना है लंबा सफर