झूठी इज्जत के चलते की थी युवक की हत्या, एक गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने बवाना इलाके में युवक की हत्या मामले की गुत्थी सुलझा
By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Oct 2018 09:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने बवाना इलाके में युवक की हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है। नाबालिग से दोस्ती होने पर उसके मौसेरे भाई ने साथियों के साथ मिलकर पहले युवक साहिल को उसी की कार से अगवा किया और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। झूठी इज्जत की खातिर की गई इस हत्या में साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपितों ने शव को सोनीपत में हरियाणा नहर में फेंक दिया था। उसकी कार को खेत में ले जाकर आग लगा दी थी। पीड़ित परिजनों के शक पर क्राइम ब्रांच ने आरोपित राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके तीन साथी मनीष, लोकेश और नितेश फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अजीत सिंघला ने बताया कि बवाना निवासी जोगिंदर ने 23 अक्टूबर को पुलिस में अपने भतीजे साहिल (18) के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। वह कार से घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका के तहत मोहल्ले में रहने वाली एक किशोरी के परिजनों पर शक जताया था। जांच के दौरान इंस्पेक्टर मुकेश अंतिल को सूचना मिली कि साहिल की हरियाणा में ले जाकर हत्या कर दी गई है। इसमें पड़ोसी राकेश का हाथ है। इसके बाद पुलिस ने राकेश को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी मौसेरी बहन से साहिल की दोस्ती थी। यह बात उसे पसंद नहीं थी। उसने बहन और साहिल दोनों को दूर रहने के लिए कहा था। बावजूद इसके दोनों ने मिलने-जुलना जारी रखा। बुधवार को भी साहिल किशोरी के साथ घूम रहा था। यह देखकर राकेश और उसके साथी साहिल को कार समेत अगवा कर हरियाणा के सीलाना गाव ले गए। वहां आरोपित ने और दोस्तों को बुला लिया। सभी ने साहिल को जमकर पीटा और इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। उसकेशव को नहर में फेंक दिया। राकेश डीजे (डिस्क जॉकी) का काम करता है और वह पहले भी अपराध कर चुका है। हत्या के एक मामले में स्पेशल सेल ने उसे वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।