Move to Jagran APP

एफआइआर के लिए इमरान हुसैन ने लिखा पत्र

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली में पेड़ काटे जाने की शिकायत पर वन एवं पर्यावरण मंत्री इ

By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Jun 2018 09:15 PM (IST)
Hero Image
एफआइआर के लिए इमरान हुसैन ने लिखा पत्र

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली में पेड़ काटे जाने की शिकायत पर वन एवं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर संबंधित क्षेत्र के एसएचओ को निर्देश देने की माग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि उन्हें शिकायत मिली है, जिसमें विमलेंदु झा ने कहा है कि कोर्ट के निर्देश के बाद भी नौरोजी नगर में पेड़ काटे जा रहे हैं। इस संबंध में जिला वन अधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के एचएचओ से संपर्क किया, लेकिन मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।

भाजपा नेताओं पर मानहानि का केस करेंगे हुसैन

भले ही इमरान हुसैन ने भी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) की पुनर्विकास योजना के तहत पेड़ काटे जाने की फाइल पर स्वीकृति दी थी, मगर हुसैन का दावा है कि उन्होंने फाइल पर पेड़ों को काटे जाने के विरोध में टिप्पणी की थी। हुसैन ने कहा है कि भाजपा नेता उनकी छवि खराब कर रहे हैं। वह उन पर मानहानि का मुकदमा करेंगे।

जाच करेगी समिति

पेड़ों की कटाई से जुड़े मामले में दिल्ली विधानसभा की समिति भी जाच करेगी। इस संबंध में दिल्ली विधानसभा की विशेष समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा की पब्लिक अकाउंट कमेटी सरोजनी नगर, नौरोजी नगर की वस्तुस्थिति जानने के लिए मौके पर जा रही है। कमेटी ने दौरे के दौरान एनबीसीसी और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया है। इस दौरान पड़ताल की जाएगी कि कितने पेड़ काटे गए हैं।

कौन कर रहा दिल्ली का प्रतिनिधित्व

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी द्वारा पुनर्विकास परियोजना को लेकर आयोजित की गई बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल को बुलाने पर आप ने आपत्ति दर्ज की है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में एनबीसीसी की पुनर्विकास परियोजना से जुड़ी बैठक में दिल्ली सरकार के किसी भी मंत्री को न बुलाकर सिर्फ एलजी को बुलाया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।