India International Trade Fair 2021: एक साल के अंतराल के बाद फिर लगेगा दुनिया का मेला
अफगानिस्तान के मेवे भले ही इस बार व्यापार मेले में न मिलें लेकिन कई अन्य देश अवश्य शिरकत करेंगे। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन ने मेले की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है इंतजार अब केवल मेले में आम दर्शकों के प्रवेश को दिल्ली डीडीएमए से मंजूरी मिलने का है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 09:01 AM (IST)
नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। एक साल के अंतराल के बाद दुनिया का मेला यानी भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आइआइटीएफ) इस बार फिर लग सकता है। खास बात यह कि मेले का आकार भी बड़ा होगा और इसके आकर्षण भी नए रहेंगे। अफगानिस्तान के मेवे भले ही इस बार व्यापार मेले में न मिलें, लेकिन कई अन्य देश अवश्य शिरकत करेंगे। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) ने मेले की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, इंतजार अब केवल मेले में आम दर्शकों के प्रवेश को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) से मंजूरी मिलने का है।
गौरतलब है कि हर साल प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर के मध्य लगने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का इंतजार दिल्ली-एनसीआर के दर्शकों या व्यापारियों को ही नहीं, देश-विदेश के कारोबारियों तक को रहता है। क्रम संख्या के लिहाज से इस वर्ष 40वां मेला होना है। हालांकि 40वां व्यापार मेला पिछले साल 2020 में ही हो जाना था, लेकिन कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ानें बंद होने और किसी भी आयोजन में शारीरिक दूरी बनाए रखने की अनिवार्यता से पहली बार मेले का आयोजन रद करना पड़ गया था। इस बार भी अभी तक स्टाल बुकिंग शुरू नहीं की गई है, लेकिन आइटीपीओ को उम्मीद है कि डीडीएमए की अनुमति मिलते ही अगले कुछ दिनों में बुकिंग चालू हो जाएगी।
2019 में यह केवल 25 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगा था। इसमें स्टाल संख्या 800 और दर्शकों की संख्या छह लाख तक रही थी, लेकिन इस बार कुछ नए हाल और बनकर तैयार हो गए हैं। मतलब इस बार यह मेला 75 हजार वर्ग मीटर में चार हालों में लगेगा। आइटीपीओ के महाप्रबंधक (आइआइटीएफ) एस आर साहू ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की क्रमबद्धता बिल्कुल न टूटे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।