दिल्ली वालों को 1000 रुपये देने होंगे 10 घंटे की पार्किंग के लिए ! जानें- मिनिमम पार्किंग शुक्ल
New parking policy in Delhi इसके अलावा दिल्ली के चुनिंदा भीड़भाड़ और पॉश इलाकों में नई पार्किंग नीति के तहत 5-6 घंटे के लिए 500-700 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 18 Oct 2019 10:50 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। देश की राजधानी दिल्ली में अपने वाहन से चलने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि दिल्ली में प्रस्तावित नई पार्किंग नीति (new parking Policy in Delhi) के तहत कनॉट प्लेस जैसे विशेष इलाकों में कार पार्किंग की एवज में लोगों को 10 घंटे की अवधि के लिए 1000 रुपये तक चुकाना पड़ा सकता है।वहीं, दिल्ली के चुनिंदा भीड़भाड़ और पॉश इलाकों में नई पार्किंग नीति के तहत 5-6 घंटे के लिए 500-700 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।
यह रकम भी महंगी पार्किंग में शुमार होती है, क्योंकि दिल्ली में एक कोने से दूसरे कोने तक जाने में 500 रुपया टैक्सी किराया होता है। यह रकम किसी भी दिल्ली वासियों के लिए काफी महंगी होगी, क्योंकि अगर किसी को महंगे इलाके में कार पार्क करनी पड़ी तो कार की किस्त और पार्किंग शुल्क एक बराबर हो जाएंगे।सुझाया गया है फॉर्मूला, लग सकती है मुहर
जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) सरकार और नागरिक अधिकारियों की समिति ने नई पार्किंग में नया फॉर्मूला सुझाया है। ऐसे में इन सिफारिशों पर सरकार ने सहमति जता दी तो कार पार्किंग के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह भी जानकारी मिली है कि इस समिति ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता वाली उच्च निगरानी समिति को यह रिपोर्ट सौंप दी गई है। इस समिति को पार्किंग स्थल नियम के लिए अधिकृत किया है।
- दिल्ली में चार पहिया वाहनों की संख्या 1.09 करोड़ से अधिक है।
- एक करोड़ से अधिक वाहनों में स्कूटर, मोटरसाइकिल सहित 70 लाख से अधिक दोपहिया वाहन भी हैं
- दिल्ली में प्रति हजार व्यक्तियों पर वाहनों की संख्या 598 है
- कार और जीप की संख्या 32,46,637 तथा ऑटोरिक्शा की संख्या 1,13,074 है।
इन इलाकों में हो सकती है महंगी पार्किंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- कनॉट प्लेस
- सरोजनी नगर
- लाजपत नगर
- आइएनए मार्केट
- कमला नगर
- लोधी रोड
- खान मार्केट
- चांदनी चौक
- ग्रेटर कैलाश
- कार समेत अन्य चार पहिया वाहनों के लिए 10 रुपये प्रति घंटा
- दुपहिया वाहनों के लिए 5 रुपये प्रति घंटा
- 60 रुपये एक घंटे की पार्किंग के लिए देने पड़ सकते हैं
- पीक ऑवर में सुबह 9-11 और शाम 5-8 के बीच पार्किंग के लिए दुगुनी रकद चुकानी पड़ सकती है।