जाफराबाद में है भय व डर का माहौल, पुलिस की गश्त बढ़ी
निवासी जैद (22) व जुबैर मलिक दोनों भाइयों के इस घटना में शामिल होने से पूरी गली सदमे में है वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पड़ोसी भी काफी सदमे में हैं और परिवार वाले तो बात करने को भी राजी नहीं है। पड़ोसी मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि जैद व जुबैर ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है वह पड़ाई छोड़कर अपने पिता के साथ कारोबार में जुट गए थे व पड़ोसियों ने बताया कि जुबैर अभी नाबालिग है उसकी उम्र लगभग 14 वर्ष ही होगी। अभी नाबालिग है उसकी उम्र लगभग 14 वर्ष ही है। आरोपित राशिद जफर के चाचा अफजल अहमद ने बताया कि पुलिस उसका फोन व लैपटॉप भी जांच के लिए लेकर गई है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द घर आ जाएगा।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 10:58 PM (IST)
फोटो-27 ईएनडी-704 से 706
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा छापेमारी में पांच संदिग्ध आतंकवादी के पकड़े जाने और भारी विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद बृहस्पतिवार को पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहा व लोग डर के माहौल में हैं। क्षेत्र के लोगों को लग रहा है कि कभी भी क्षेत्र में दोबारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी का छापा पड़ सकता है। पुलिस को भी कई और लोगों पर शक है और इस आधार पर इलाके में पूछताछ भी की जा रही है। आसपास के दुकानदार भी इस घटना के बाद डरे हुए हैं। कोई भी इस मामले में खुलकर बात करने के लिए सामने नहीं आ रहा है। क्षेत्र में पुलिस की गश्त भी बढ़ गई है। सुरक्षा एजेंसी के लोग भी सादे कपड़ों में घूम रहे हैं। मुख्य आरोपित मुफ्ती सुहैल (29) के पिता हफीज अहमद ने बताया कि वह पिछले करीब 35 वर्षो से चौहान बांगर की गली नंबर-9 में रहते हैं। उनके परिवार में तीन बेटे जुनैद, उबैद और छोटा सुहैल है। परिवार का इनवर्टर और बैटरी बनाने का पुराना काम है। एक साल पूर्व ही सुहैल की अमरोहा की रहने वाली राफिया से शादी हुई थी। सुहैल दो माह पूर्व पत्नी के साथ अमरोहा चला गया था। वहां वह एक मदरसे में पढ़ा रहा था। बुधवार तड़के दिल्ली और अमरोहा में एक साथ एनआइए ने छापेमारी की। उनके दो मंजिला मकान के हर हिस्से की तलाशी ली गई। पुलिस घर से टूटे हुए चार्जर, इनवर्टर के सर्किट, बैटरी व अन्य इनवर्टर बनाने का सामान उठाकर ले गए। हफीज ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उनके सारे मोबाइल व अन्य सामान को जब्त किया है।
एमेटी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनिय¨रग कर रहे आरोपित अनस यूनुस (24) के परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान घर से पीओपी के कट्टे व बैग मिले अब उसे विस्फोटक बताया जा रहा है। अनस के पड़ोसी इमरान ने बताया कि पिछले करीब 30 वर्षो से अनस का परिवार जाफराबाद के मकान नंबर 549, गली नंबर-24 में रह रहा है। परिवार में अनस के पिता यूनुस का पीओपी का कारोबार है। माता-पिता के अलावा अनस की दो बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है व दूसरी बहन अभी पढ़ाई कर रही है। वहीं, गली नंबर 25 मकान नंबर 579 निवासी जैद (22) व जुबैर मलिक, दोनों भाइयों के इस घटना में शामिल होने से पूरी गली के लोग सदमे में है। परिवार वाले बात करने को भी राजी नहीं हैं। पड़ोसियों ने बताया कि जुबैर अभी नाबालिग है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।